लखनऊ में आज भाजपा विधायकों की ट्रेनिंग, सुरेश खन्ना सिखा रहें वैध मतदान का तरीका
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा विधानमंडल दल के विधायकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। लोकभवन में भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सभी भाजपा विधायकों को खास ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस खास प्रशिक्षण में भाजपा के विधायकों को मतदान के वैध तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के बाद आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे।
भाजपा विधायकों की खास ट्रेनिंग
सत्तारूढ़ बीजेपी सदन में भारी बहुमत होने के बावजूद कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। क्रॉस वोटिंग की किसी भी प्रकार की आशंका को खत्म करने के लिए भगवा दल सभी विधायकों को पार्टी के ही दोनों प्रत्याशियों को मतदान करने का व्हिप जारी करने का फैसला किया है। सोमवार, 29 मई को एमएलसी चुनाव होगा। एमएलसी चुनाव से पूर्व भाजपा ने ट्रेनिंग के लिए सभी विधायकों को बुलाया है। इसमें भाजपा के नये विधायक भी शामिल हैं। शनिवार की शाम को ही सभी विधायक लखनऊ पहुंच गए थे। आज सुबह 11 बजे से लोकभवन में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना विधायकों को एमएलसी चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दे रहे हैं।
भाजपा नहीं चाहती विधायकों से हो चूक
मालूम हो कि भाजपा में नये विधायकों की संख्या अधिक है। आमतौर पर मतदान के दौरान विधायकों द्वारा संवेदनशील घटनाएं सामने आ जाती है। ऐसे में इस तरह के विवादों से बचने के लिए व विधायकों द्वारा गलती होने की गुंजाइश को कम करने के लिए भाजपा अपने सभी विधायकों को खास प्रिशिक्षण दे रही है। जिसमें विधायकों को मतदान बूथ पर किस प्रकार का व्यवहार करना है या वोटिंग में किस तरह से अधिकार का प्रयोग करना है, ये सभी सिखाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में विधायकों को वैध मतदान के तरीके सिखाए जा रहे हैं। साथ ही विधायकों को पैन की भी जानकारी दी जा रही है।
ट्रेनिंग के बाद सीएम योगी करेंगे बैठक
रविवार को विधायकों की ट्रेनिंग के बाद एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी लोकभवन में की जाएगी। आज शाम साढ़े पांच बजे से होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहेंगे।
कल होगा दोनों सीटों पर एमएलसी मतदान
गौरतलब है कि विधान परिषद की दोनों सीटों के लिए सोमवार 29 मई को मतदान होना है। विधान परिषद की दो सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहराइच के पूर्व सांसद पद्मसेन चौधरी और झांसी से पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर मानवेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने मऊ निवासी पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और धोबी बिरादरी से आने वाले रामकरण निर्मल को अपना कैंडिडेट घोषित किया है।
Also Read : मकर द्वार से संसद में पीएम मोदी ने किया प्रवेश, साष्टांग दंडवत प्रणाम कर किया उद्घाटन