मकर द्वार से संसद में पीएम मोदी ने किया प्रवेश, साष्टांग दंडवत प्रणाम कर किया उद्घाटन

0

लखनऊ : काफी जद्दोजहद के बाद रविवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नये संसद भवन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सुबह हवन-पूजन के साथ पूरे विधि-विधान से नई संसद का उद्घाटन किया। इससे पूर्व पीएम मोदी लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक सेंगोल को स्थापित किया। सेंगोल को स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने संसद भवन को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया। पीएम मोदी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

ओम बिरला के साथ पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नए संसद भवन के उद्घाटन को चिह्न्ति करने के लिए पट्टिका का अनावरण किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही नए संसद भवन में सर्व-धर्म (सर्व-धार्मिक) प्रार्थना समारोह में भाग लिया। इस बीच पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में शामिल कार्यकर्ताओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

समारोह में 25 राजनीतिक दल मौजूद

समारोह की शुरुआत सुबह हवन से हुई। इस अवसर पर 25 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हैं। समारोह में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद हैं। जबकि कांग्रेस सहित बीस विपक्षी दल नए चार मंजिला संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार कर रहे हैं। अविनाशी मठ के कामाची दसार स्वामी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में सभी सदगुण हैं।

संसद के मगर द्वार से किया पीएम ने प्रवेश

बता दें, नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। नई संसद को लेकर देश में राजनीति भी खूब हुई। लगभग पूरे विपक्ष ने नई संसद के उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया है। नए संसद के तीन द्वार- गज द्वार, मकर द्वार और हंस द्वार है। गज द्वार से लोकसभा में सीधे प्रवेश कर सकते हैं। इसी रास्ते से पीएम मोदी ने सेंगोल लेकर नए लोकसभा भवन में प्रवेश किया। मकर द्वार पुराने संसद भवन के मुख्य द्वार के ठीक सामने है। जबकि हंस द्वार अभी बंद है और उसका फिनिशिंग का काम जारी है।

 

Also Read : गांवों में खो रही खेती, जमीनें छोड़कर शहरों को भाग रहें किसान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More