यात्रीगण कृपया ध्यान दें कैंट स्टेशन पर रहेगा 25 अक्टूबर तक मेगा ब्लॉक

वाराणसी के कैंट स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के  कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के काम के  चलते 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक मेगा ब्लॅाक लिया जाएगा। जिसके चलते  कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, तो कुछ के रास्तों में बदलाव किया गय है। तो वही कई ट्रेन के स्टेशन में बदलाव किया गया है। बेगमपुरा, महाकाल समेत कई ट्रेनें अब लोहता व सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी। सिग्नल बंद रहने की वजह से ट्रेनें कॉशन पर चलाई जाएंगी। इसके लिए 25 हट बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए एक हजार अतिरिक्त कर्मी लगाए गए हैं। हर हट में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। जो कर्मचारी रेलवे ट्रैक की सतत निगरानी करेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ  मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार, कैंट स्टेशन पर चार चरण में एनआई और बीएनआई का कार्य होना है। पहले चरण का कार्य एक सितंबर से शुरू होगा।

जो ट्रेने होंगी कैंसिल वो इस प्रकार है 

ट्रेन संख्या 13553/56 आसनसोल वाराणसी मेमू एक्सप्रेस एक सितंबर से 16 अक्टूबर तक, ट्रेन संख्या 22417/18 महामना एक्सप्रेस सितंबर में 12,14,16,19,21,23,26,28,30 व अक्तूबर में 3,5,7,10,12,14, ट्रेन संख्या 20903/4 केवड़िया एक्सप्रेस सितंबर 12,19,26 अक्तूबर में 3,10,12,5 ट्रेन संख्या 22687/88 मैसूर एक्सप्रेस सितंबर में 12,14,19,21,26,28 अक्तूबर में 3,5,10,12, ट्रेन संख्या 22323/24 कोलकाता गाजीपुर सिटी सितंबर सात, 14,21,28 व पांच 12 अक्तूबर, बनारस भटनी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी प्रयागराज संगम दोनों फेरों में एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक। पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर आनंद विहार, मालदा टाउन, आनद विहार, अंबाला बरौनी हरिहर नाथ, गोरखपुर शालिमार, गोंदिया बरौनी, ओखा गुवाहटी, गांधी धाम कामाख्या, सूरत छपरा स्पेशल क्लोन, सूरत छपरा पार्सल।Also Read: अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने गंगा में पिता की अस्थियों को किया विसर्जित

सुल्तानपुर व लोहता में टर्मिनेट से चलने वाली ट्रेनें

जम्मूतवी-वाराणसी, बेगमपुरा-वाराणसी, इंदौर-महाकाल, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक ट्रेन सुल्तानपुर से चलेगी। वाराणसी लखनऊ शटल शिवपुर से, मरुधर एक्सप्रेस लखनऊ से संचालित होगी। इंदौर पटना वाराणसी न आकर प्रयागराज पं दीनदयाल जंक्शन के रास्ते जाएगी। पटना कोटा भी प्रयागराज पं.दीनदयाल के रास्ते, पूर्वा एक्सप्रेस पं.दीन दयाल से प्रयागराज के रास्ते, महानगरी व दादर सुपरफास्ट बनारस (मंडुवाडीह) से संचालित होगी। पवन व सिकंदराबाद दानापुर वाराणसी सिटी के रास्ते, उपासना, सारनाथ वाराणसी सिटी प्रयागराज के रास्ते जाएगी। वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी अब लोहता से संचालित होगी। ज्यादातर ट्रेनें जफराबाद जौनपुर के रास्ते जाएंगी। आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस,डॉ.अम्बेडकर नगर, कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया अतरौली रोड, जौनपुर, शाहगंज, सुल्तानपुर तक जाएगी।

यात्रियों को होगी परेशानी 

 
वाराणसी जंक्शन पर रोजाना एक हजार से अधिक यात्री अपने गंतव्य के लिए आते जाते है. जिसको कैंट स्टेशन पर हो रहे. रिमाडलिंग के काम के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताते चले की कैंट स्टेशन बनारस का मेन  स्टेशन मना जाता है जिससे कई क्षेत्रो में ट्रेनों का आवागमन होता है. इस वजह से यात्रियों की भरी भीड़ स्टेशन पर पहुँचती है..