यात्रीगण कृपया ध्यान दें कैंट स्टेशन पर रहेगा 25 अक्टूबर तक मेगा ब्लॉक
वाराणसी के कैंट स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के काम के चलते 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक मेगा ब्लॅाक लिया जाएगा। जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, तो कुछ के रास्तों में बदलाव किया गय है। तो वही कई ट्रेन के स्टेशन में बदलाव किया गया है। बेगमपुरा, महाकाल समेत कई ट्रेनें अब लोहता व सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी। सिग्नल बंद रहने की वजह से ट्रेनें कॉशन पर चलाई जाएंगी। इसके लिए 25 हट बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए एक हजार अतिरिक्त कर्मी लगाए गए हैं। हर हट में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। जो कर्मचारी रेलवे ट्रैक की सतत निगरानी करेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार, कैंट स्टेशन पर चार चरण में एनआई और बीएनआई का कार्य होना है। पहले चरण का कार्य एक सितंबर से शुरू होगा।