कानफोड़ू साइलेंसर लगी बाइक रोकने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई, देखें वीडियो
कमजोर गरीब, दलितों पर अपनी वर्दी का धौस दिखाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बीते बुधवार को चेकिंग के दौरान कानफोड़ू साइलेंसर लगी बाइक को रोकना ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ गया. इस बात से गुस्साए नशे में धुत दबंगों ने जमकर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया, ऐसे में वहीं मौजूद पुलिस अधिकारी तमाशबीन बने देखते रहे. जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है। दबंगो द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ की गयी मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है . देखें वीडियो-
खाकी के गिरबान पर हाथ डालने की हिमाकत सीधे तौर से राज्य और सरकार पर हमला है!
खाकी की पिटाई का ये वायरल वीडियो अलीगढ़ का है, जहां कानफोड़ू साइलेंसर लगी मोटरसाईकिल को रोके जाने पर मनबढ़ दबंगों ने पुलिसवालों को बेरहमी से पीटा, सीओ-एसएचओ की मौजूदगी में ये हरकत हुई-कपड़े फाड़ दिए गए.… pic.twitter.com/U9zk4ASTas
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 26, 2023
ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश ने बतायी ये बात
दबंगों के बेरहम हमले का शिकार हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, ”पुलिस PRO की तरफ से निर्देश मिला था की एक गाड़ी संदिग्ध है. जिसे चेक करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बन्ना देवी थाना क्षेत्र के मालवीय पुस्तकालय के सामने जीटी रोड पर गाड़ी को रोक लिया. उनके साथ थाना प्रभारी बन्ना देवी और क्षेत्राधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. गाड़ी रोकते ही कुछ लोग उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही उसके कपड़े फाड़कर आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में है. लोग झूठा आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं. जब कि वह आज तक शराब की एक बूंद भी अपनी जुबान पर नहीं रखा है.”
इसके आगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि, ” उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के बाद शराब की पुष्टि नहीं हुई है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि 50-60 लड़कों ने मारपीट की घटना के बाद जीटी रोड पर जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के रोकने के बाद भी दबंग लड़के मारपीट करते रहे. घटना एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हुई है. उसके साथ मारपीट किए जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.”
ALSO READ : इस वजह से विश्वकप के तीन मैचों से बाहर हो सकते हार्दिक पांड्या …?
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उनके साथ बदतमीजी – आरोपी
अलीगढ़ ट्रैफिक एसपी मुकेश चंद उत्तम ने बताया कि, ”देर रात में कुछ संदिग्ध गाड़ियां कंट्रोल रूम के पास खड़ी थी. गाड़ियों की चेकिंग के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को बुलाया गया था. गाड़ी की चेकिंग के दौरान एक पटाखा बाइक रोड से जा रही थी. जो पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई. इस मामले में लड़कों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”