इस वजह से विश्वकप के तीन मैचों से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या …?

0

क्रिकेट विश्वकप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम नें अब तक खेले गए पांचों मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन भारतीय टीम के इस जीत के सफल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तीन मैचों से बाहर हो सकते है. इसकी वजह उन्हें लगी चोट बतायी जा रही है. चोट की वजह से तीन मैचों से बाहर हुए हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे.

पांड्या के टखने में आयी चोट, कोई फ्रैक्चर नहीं

इन दिनों पांड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैगलुरू में है, एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है, उनके टखने में काफी सूजन भी है .इस वजह उन्हें काफी दर्द की भी शिकायत है. हालांकि, राहत की बात ये है की फ्रैक्चर नहीं है। इसको लेकर एनसीए के एक अधिकारी ने बताया कि,पांड्या की चोट थोड़ा गंभीर हो सकती है. वे जब तक पूरी तरह से फिट नहीं होंगे तब तक नहीं खेल सकेंगे.

कब चोटिल हुए थे पांड्या ?

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए भारतीय टीम के मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट आयी थी, इसके बाद से ही वे टीम से बाहर चल रहे है. बात करें अगर पांड्या की वापसी की तो, फिलहाल इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के लिए सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. अब टीम इंडिया लखनऊ के मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकती है.

ALSO READ : ‘हमास को आतंकी संगठन घोषित करें भारत’ – इजरायल 

BCCI ने जारी किया ये बयान

BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, “नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनकी निगरानी कर रही है। लेकिन चोट पहले की तुलना में थोड़ी अधिक गंभीर लग रही है। ऐसा लगता है कि उनके लिगामेंट में मामूली चोट आई है, जिसमें आमतौर पर ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे। एनसीए उनकी चोट ठीक होने से पहले उन्हें रिलीज़ नहीं करेगा। मेडिकल टीम ने टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है कि उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही उन्हें मैदान पर वापस लाएंगे।”

ध्यान दें कि भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में सर्वोच्च स्थान पर है। उसने पांच मैच खेले हैं और चार मैच शेष हैं। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया। अफगानिस्तान ने इसके बाद आठ विकेट से जीत हासिल की। उसने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान को भी हराया। इंग्लैंड के बाद भारत को श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More