टोयोटा किर्लोस्कर के VC का हार्ट अटैक से निधन, कर्नाटक CM ने जताया दुःख
भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के दिग्गज और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस. किर्लोस्कर (Vikram S Kirloskar) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली. आज (बुधवार) को बेंगलुरू केहेब्बल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे किया जाएगा. विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं.
टोयोटा किर्लोस्कर की ओर से जारी की गई बयान में कहा गया, वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का असामयिक निधन हो गया. यह सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है. दुख की इस घड़ी में हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.”
Vikram S Kirloskar, Vice Chairperson of Toyota Kirloskar Motor, passes away at 64
Read @ANI Story | https://t.co/maPHoZmJhR#VikramKirloskar #ToyotaKirloskarMotor #Kirloskar pic.twitter.com/1zisO1WK9s
— ANI Digital (@ani_digital) November 30, 2022
सीएम कर्नाटक ने जताया दुख…
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विक्रम के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के दिग्गजों में से एक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसीडेंट विक्रम किर्लोस्कर के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ है. उनकी आत्मा को शांति मिले. भगवान परिवार और दोस्तों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
Heartfelt condolences on the sad & untimely demise of one of the stalwarts of India's automotive industry, Vice Chairperson of Toyota Kirloskar Motor, Shri Vikram Kirloskar. May his soul rest in peace. May God grant the family & friends the strength to bear this loss.
Om Shanti. pic.twitter.com/R6sxB3NCwm
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) November 30, 2022
बॉयोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ ने अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, ”विक्रम के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. वह एक ऐसे प्रिय मित्र थे जिन्हें मैं बहुत याद करूंगी. मैं गीतांजलि मानसी और परिवार के दर्द और असहनीय दुख को साझा करती हूं.” टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा मोटर कंपनी और किर्लोस्कर ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है.
Also Read: सीबीआई और कोर्ट का डर लाया त्रिवेंद्र और उमेश को साथ?