काशी में बढ़े पर्यटक तो होटल इंडस्ट्री भी स्वागत को हुई तैयार

838 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होंगे 11 होटल, इसमें कई नामचीन होटल भी शुमार

0

प्रयागराज में 2025 महाकुंभ के दौरान वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि की संभावना को देखते हुए की जा रही तैयारी

वाराणसी, 30 जूनः काशी में पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से अब तक 16.46 करोड़ भक्तों ने बाबा के दर्शन किए. वहीं 2023 में 8.54 करोड़ से अधिक पर्यटक काशी पहुंचे. 2024 के छह महीने में भी यह संख्या लाखों में रही. इस दृष्ट से उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर काशी में होटल इंडस्ट्री भी स्वागत के लिए तैयार है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण, अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा और काशी के मूलभूल ढांचे के मजबूत होने से वाराणसी में पर्यटकों का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है. वहीं प्रयागराज में 2025- महाकुंभ के दौरान भी वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि की संभावना है. यहां हुए एमओयू में से 4 होटल, रिसॉर्ट और वेलनेस सेंटर प्रारंभ हो चुके हैं.

Also Read : सावन से पहले बनारसी भक्तों को तोहफा, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अलग द्वार की होगी व्यवस्था

काशी में पर्यटकों की संख्या स्थापित कर रही कीर्तिमान

काशी में पर्यटकों की संख्या कीर्तिमान स्थापित कर रही है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या और योगी सरकार की नीतियों को देखते हुए काशी में होटल इंडस्ट्री तेजी से रुख कर रहा है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में हुए एमओयू से करीब 449 करोड़ के निवेश से 4 होटल मेहमान नवाजी के लिए शुरू हो चुके हैं. इसमें रिसोर्ट और वेलनेस सेंटर भी हैं, जिससे लगभग एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है. वहीं 838 करोड़ की लागत से 11 होटल जल्द शुरू होंगे. इनमें कई बड़े और नामचीन होटल भी हैं. इनके खुलने से रोजगार के हजारों अवसर सृजित होने की संभावना है.

काशी आकर होटल व्यवसायी भी आनंदित

शूलटंकेश्वर मंदिर के पास काशी में जहां से गंगा उत्तरवाहिनी हुई है, वहीं आनंदम स्पिरिचुअल वेलनेस सेंटर एंड रिसोर्ट शुरू हुआ है. निदेशक उदित कुमार वासुदेवा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्टर में सुधार को देखते हुए अनुमान था कि वाराणसी में पर्यटकों की संख्या जबर्दस्त बढ़ेगी, उनके रुकने के लिए अच्छी जगह की जरूरत होगी. काशी में प्रवास के दौरान अध्यात्म, धर्म ,संस्कृति और विरासत के साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा की सुविधा भी मिलेगी.

टाटा ग्रुप के होटल कंपनीज के साथ बनारस बीड्स ब्रांडेड बजट होटल लाने जा रहे हैं। यह करीब ढाई से तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर शिवानी गुप्ता ने बताया कि यह वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करेगा. ये होटल देश के मध्यम वर्गीय परिवारों के ज़ेब का पूरा ख्याल रखेगा. हिल्टन होटल ग्रुप की फ्रेंचाइजी डबल ट्री होटल के एमडी हीरा लाल जायसवाल ने बताया कि 2014 से काशी का सुनियोजित विकास हुआ है. वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में हो रहे वृद्धि को देखते हुए होटल खोलने का विचार हुआ था. यह आज सफलतापूर्वक चल रहा है. जल्द ही दूसरा होटल हॉलिडे इन भी शुरू होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More