Tokyo Olympics : भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल किया पक्का, अब खेलेंगे फाइनल दंगल

0

टोक्यो ओलिंपिक की रेसलिंग मैट पर भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने अपना दमखम दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई और भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है। अब ये मेडल सिल्वर होगा या गोल्ड ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा।

सेमीफाइनल में उन्होंने 57 किलोग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी। इसके साथ ही वो सुशील कुमार के बाद रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं।

सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होने के बाद रवि दहिया 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे, लेकिन बाद में 1 मिनट बाकी रहते समय उन्होंने जबरदस्त वापसी की। रवि ने नूरीस्लाम सनायेव को चित कर मुकाबले से बाहर कर दिया।

इससे पहले सोनीपत जिले के नाहरी गांव के रहने वाले पहलवान रवि कुमार ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के रेसलर जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हरा दिया था।

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 12th Day : पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, कुश्ती में सोनम मलिक को मिली शिकस्त

यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू : बचपन में लकड़ियां बीनने वाली लड़की, टोक्यो ओलंपिक से ले आई चांदी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More