Tokyo Olympics में खुला भारत का खाता, भारोत्तोलन में Mirabai Chanu ने जीता रजत पदक

0

टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने सिल्वर जीत कर देश को पहला मेडल दिलाया है।

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास-

meerabaichanu

इसके साथ ही मीराबाई चानू ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली वेटलिफ्टर बन गई हैं। इस प्रतियोगिता में चानू से मेडल की उम्मीद थी जिस पर वह खरी उतरीं।

उन्होंने 49 किग्रा कैटेगरी में 87 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजह का भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 202 किलोग्राम भार उठाया।

21 साल का सूखा खत्म

भारत को 21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में कोई मेडल मिला है। इससे पहले 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक में देश को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज दिलाया था।

ओलंपिक में पदक जीतने पर उनकी इस उपलब्धि पर देश में जश्न का माहौल है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश की कई हस्तियों ने इस उपलब्धि पर मीराबाई चानू को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के जेलों में कोरोना का कहर, कैदियों का जल्द होगा टीकाकरण…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More