आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे प्रधानमंत्री…

0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को बहुमत मिलने के बाद आज NDA घटक दलों की बैठक हुई. 1 घंटे तक चली बैठक ख़त्म हो गई है जिसमें सभी दलों से सहमति मिलने के बाद नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति से मिलकर एक बार फिर से सरकार बनाने के दावा पेश करेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू, जदयू नेता नीतीश कुमार, जितन राम मांझी, ललन सिंह, एलजेपी नेता चिराग पासवान सहित बीजेपी के सभी नेता मौजूद रहे.

आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे प्रधानमंत्री…

कहा जा रहा है कि NDA की बैठक के बाद सभी दलों की मंजूरी मिलने के बाद अब सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. बैठक के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं. कहा जा रहा है इसके बाद नरेंद्र मोदी 8 तारीख को शपथ ले सकते है.

NDA को बहुमत…

बता दें कि कल 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. जिसमें NDA को बहुमत मिल गया है. चुनावों में बहुमत मिलने के बाद अब नई सरकार के गठन की जद्दोजहद शुरू हो गई है. आज दोपहर में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने अपना इस्तीफ़ा सौंपा था. वहीं राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए पीएम और उनके मंत्रिमंडल से नई सरकार के गठन तक अपने सांवैधानिक पद पर बने रहने का अनुरोध किया.

एनडीए में भी बैठकों का दौर

एक तरफ एनडीए में सरकार गठन पर चर्चा जारी है तो वहीं इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी अपने सहयोगियों की बैठक बुलाई है. इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक कर रहे हैं. खरगे के आवास पर इंडिया के नेताओं का आना जारी है. तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव समेत गठबंधन दल के अन्य नेता खरगे के आवास पर बैठक कर रहे हैं. उम्मीद है बैठक में सरकार बनाने से लेकर आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

युवाओं ने भरी हवा, खूब दौड़ी सपा की साइकिल

17वीं लोकसभा भंग

इधर, चुनाव के नतीजे आ जाने के बाद जहां नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. वहीं, 17वी लोकसभा को भंग कर दिया गया है. कैबिनेट ने आज की बैठक में राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी. राष्ट्रपति ने कैबिनेट की सलाह स्वीकार कर ली है और 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके बाद आज यानी बुधवार को पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More