आज परी के हाथों में सजेगी राघव नाम की मेहंदी, इस वजह से शादी में नहीं शामिल होंगी प्रियंका ..
Parineeti Chopra Raghav Chaddha Wedding: 23 सितंबर से बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू हो गयी है। आज हल्दी और मेहंदी की रस्म की जाएगी, दोनों शादी की रस्मों के लिए झीलों की नगरी उदयपुर में 22 सितंबर को ही पहुंच गए थे, उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में शादी की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी । हालही में दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां से दोनो उदयपुर के लिए अपनी फैमिली के साथ रवाना हुए थे। दोनों के उदयपुर पहुंचने पर इनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गईं, जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए। शादी के लिए द लीला पैलेस होटल को भी बेहद खूबसूरती से सजाया गया है।
View this post on Instagram
शादी फोन ले जाने की अनुमति नहीं
आमतौर पर कुछ समय से देखा जा रहा था कि सेलिब्रिटी अपनी शादी में आनेवाले मेहमानों पर नो-फोन पॉलिसी लगा देते थे, लेकिन राघव-परिणीति ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के ऊपर फोन इस्तेमाल न करने की कोई पाबन्दी नहीं लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव-परिणीति 24 सितंबर को विवाह के बंधन में बंध जाएंगे।
24 सितंबर को निकलेगी बारात
परिणीति और राघव की बारात के रूप में 24 सितंबर को निकलेगी। बारात पिछोला झील के बीच में स्थित होटल ताज से शुरू होगी। कथित तौर पर, बारात एक बोट पर निकलेगी और पास में स्थित होटल लीला तक पहुंचेगी।
उदयपुर में लेंगे सात फेरे
रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 23 सितंबर को उदयपुर के लिए रवाना होंगे। जहां पहले एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी होगी और शाम में संगीत सेरेमनी का फंक्शन रखा गया है। जिसमें 90 के दशक का तड़का लगेगा। दुल्हा-दुल्हन सहित बाकी मेहमान 90 के दशक वाले आउटफिट्स पहने नजर आएंगे।संगीत कार्यक्रम के बाद 24 सितंबर को दूल्हेराजा राघव चड्ढा की सेहराबंदी की जाएगी। इसके बाद दोपहर राघव-परिणीति सात फेरे लेंगे। जिसके बाद शाम में वेडिंग रिसेप्शन रखा जाएगा। शादी की थीम पर्ल व्हाइट रखी गई है।
also read : डीएनए टेस्ट में बड़ा खुलासा, दादा निकला धोखेबाज, शहर में ही निकला दूसरा परिवार …
परी की शादी में नहीं शामिल होंगी बहन प्रियंका
View this post on Instagram
शादी से पहले तक खबर थी कि, परिणीति की शादी के लिए प्रियंका चोपडा बेटी मालती के साथ भारत आएंगी, वही पति निक काम की वजह से शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि, निक और प्रियंका दोनो ही परिणीति की शादी में शामिल नही हो पाएंगे। ऐसे में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर परिणीति को स्टेटस के माध्यम जिंदगी के नए पडाव की शुभकामनाएं दी है।
बताया जा रहा है कि, प्रियंका का वर्क कमिटमेंट के चलते एनमौके पर शादी में आना कैंसिल बताया जा रहा है। वहीं अगर बाकी मेहमानों की बात करें तो, इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा अक्षय कुमार,अर्जुन कपूर और कुछ बड़े सितारों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है । वही प्राप्त जानकारी के अनुसार, शादी में 200 मेहमान और 50 VVIP शिरकत करेंगे ।