यूपी सिपाही भर्ती के तीसरे चरण के एग्जाम का अंतिम दिन आज…
यूपी सिपाही भर्ती के तीसरे चरण के पहले दिन में दोनों पालियों में लगभग सात लाख अभ्यर्थियों ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच परीक्षा दी थी, वही शुक्रवार को भी कोई पेपर लीक की शिकायत नहीं हुई. अब पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड शनिवार को होने वाली पांचवीं और अंतिम परीक्षा को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए तैयार है.
शुक्रवार को आयोजित हुई परीक्षा में 2,71,677 लोगों ने परीक्षा छोड़ी. वही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद 13.92 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंचे. 94 संदेहपूर्ण उम्मीदवारों को दोनों बार पकडा गया, जिनके फिंगरप्रिंट और आवेदनपत्र में दिए गए अन्य विवरण आधार कार्ड से मेल नहीं खाते थे. सभी अभ्यर्थियों को पहचान पत्र और स्वप्रमाणित पत्र देकर परीक्षा की अनुमति दी गई.
कल 1174 केंद्रों पर कराई गयी थी परीक्षा
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पहले दिन 6,91,936 अभ्यर्थियों ने 1,174 केंद्रों पर परीक्षा दी.परीक्षा को सुरक्षित करने के लिए मुस्तैद पुलिस ने 19 एफआईआर दर्ज की, जबकि 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
6,91,936 विद्यार्थियों ने दो पालियों में दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थी ने भाग लिया था. पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 4,01,870 लोगों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया. इस पाली में 61 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए, लेकिन उन्हें पेपर देने को कहा गया था. वहीं, भर्ती बोर्ड इन पर नजर रखेगा. यही कारण है कि दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया. इसी पाली में ३३ आरोपी गिरफ्तार किए गए, इन्हें पेपर देने के लिए कहा गया, लेकिन पेपर के बाद भी बोर्ड उन पर नजर रखेगा.
दो पाली में हो रही परीक्षा
यूपी सिपाही भर्ती के तीसरे चरण के अंतिम दिन यानी 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक पहली शिफ्ट होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक होगी. शुक्रवार को पहली शिफ्ट के चाकचौबंद और कठोर चेकिंग के बीच संपन्न हुई. AI भी फोटो क्लिक करके उम्मीदवारों की जांच में जुटा रहा. इस बीच परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर देखी जा सकती है.
नकल रोकने के लिए है ये तैयारी
इस बार उत्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कई तरह के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इसमें पेपर बनाने, छापने और जिले की ट्रेजरी तक पहुंचाने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है. इसके अलावा यूपीएसटीएफ ने निजी स्कूलों में पेपर लीक को रोकने के लिए किसी भी निजी विद्यालय को परीक्षा सेंटर नहीं बनाया है. साथ ही निरीक्षक भी सरकारी कर्मचारी हैं. मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी ने ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक और परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष तक पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है.
Also Read: यूपी सिपाही भर्ती का अंतिम चरण आज, फर्जी वाड़ा रोकने में जुटा एआई….
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हुई 40 गिरफ्तारी
पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला चरण खत्म होने पर 40 सॉल्वर्स और अभ्यर्थियों में से तीन सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 29 पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके अलावा, बोर्ड के रडार में लगभग 318 संदिग्ध लोग हैं. परीक्षा के पहले दिन 61, दूसरे दिन 72 और तीसरे दिन 185 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आपको बता दें कि, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी 2024 को हुई थी. जिसका पेपर लीक हो गया था और उसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल करके सरकार से पेपर रद्द करने की मांग की थी, जिसके बाद वह पेपर रद्द कर दिया गया था और यह अब यूपी सिपाही भर्ती की पुनः परीक्षा कराई जा रही है.