IIT Mandi Foundation Day: आईआईटी (IIT) मंडी का 16वां स्थापना दिवस का सोमवार से शुभारंभ हो चुका है. इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी का लक्ष्य साइंस और टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनना है. ऐसे में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देते हुए उन्होंने इनोवेशन के आइडियाज को सामने लाने की भी बात कही.
राजनाथ सिंह ने टेक्नोलॉजी पर दिया जोर
आईआईटी मंडी को स्थापना दिवस के समारोह में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस दिवस की शुरूआत 2009 में हुई थी. जहां राजनाथ सिंह ने टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए कहा कि आज का दौर कई तकनीकियों से भरा है. इसके चलते आज भारत का हर युवा टेक्नोलॉजी में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है जिससे भारत का विकास भी हो रहा है. टेक्नोलॉजी से भरी ये दुनियां तरक्की की ओर काफी आगे बढ़ चुकी है.
फर्क है तो सिर्फ इस बात का कि अगर किसी ने इस टेक्नीक का सही उपयोग किया वो एक दिन अपने भविष्य में तरक्की कर जाता है और इसका गलत इस्तेमाल करने वाले खुद कई तकनीकियों से भरे इस टेक्नोलॉजी के मायाजाल में खुद फंस जाते है. इसलिए बेहतर होगा कि इस टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना सीखें.
कार्यक्रम में भावुक हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
स्थापना दिवस के समारोह में गजब की बात तो ये रही कि, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये कहा कि अपने पब्लिक जीवन में पहली बार ऐसा मौका मिला है जब मैं किसी संस्थान के स्थापना दिवस में शामिल होने आया हूं. ये मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सोचा की कोई सामान्य कार्यक्रम होगा, लेकिन यहां का भव्य नजारा देखकर काफी हैरान रह गया, जो मेरे लिए एक सरप्राइज रहा.
यह भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल शुरू, कई विधायकों ने ली शपथ
इस मौके पर उन्होंने अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि, राजनीति में आने से पहले मैं फिजिक्स का टीचर था. जब इस कार्यक्रम के मंच पर लोग मुझसे चर्चा कर रहे थे तो मुझे अपने यूनिवर्सिटी की अचानक याद आ गई कि एक टीचर हमेशा टीचर ही रहता है.