अपने प्यार को वापस पाना ही है ‘टॉयलेट’ नारायण
अक्षय कुमार(Kumar) स्टार आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के निर्देशक नारायण सिंह ने कहा हैं कि फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जो अपनी पत्नी को वापस अपनी जिंदगी में लाने कोशिश करते हैं फिल्म शौचालय बनाने और स्वच्छता अभियान पर आधारित हैं फिल्म पुरानी रूढ़िवादिता पर भी चोट करती हैं
Also read : लखनऊ में खुल गया ‘टमाटर बैंक’
इस फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में भूमि पेडनेकर हैं।
नारायण ने कहा कि उनकी फिल्म बताती है कि अपने प्यार को वापस पाने के लिए एक शख्स किस हद तक चला जाता है।
भूमि पेडनेकर जब घर छोङ कर चली जाती हैं सिर्फ इस बात पर छोंङ कर चली जाती हैं कि घर मे शौचालय नहीं हैं बस इसके बाद अक्षय निकल पङते हैं शौंचालय बनवाने । यह सफर बहुत रोचक होने वाला हैं ।
Also read : दो दोस्तों ने लिखी कामयाबी की कहानी, खड़ी कर दी अरबों की कंपनी
उन्होंने एक बयान में कहा, “प्यार एक मजबूत भावना है, जो आपको सभी बाधाओं को पार करने के लिए प्रेरित कर सकती है।
Also read : आईपीएस निशांत ‘मेरी पाठशाला’ से जला रहे शिक्षा की अलख
उन्होंने कहा, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जो अपनी पत्नी को अपनी जिंदगी में वापस लाने के लिए कई कठिनाइयों व समस्याओं का सामना करता है, भले ही वह शौचायलय का निर्माण ही हो।
यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है , फिल्म के गाने व ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं इस फिल्म मे काफी दिनो के बाद आप को सोनू निगम के सुपर हिट गाने सुन सकते हैं
टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)