लाट भैरव को 15 को चढ़ेगा तिलक, विवाहोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नगर आयुक्त
17 सितम्बर को होगा विवाहोत्सव, लगेगा मेला
वाराणसी के कज्जाकपुरा स्थित लाटभैरव के तिलकोत्सव, विवाहोत्सव और खिचड़ी भंडारे को देखते हुए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस दौरान क्षेत्र में लगनेवाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा अधीनस्थों के साथ पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया.
Also Read: संतान प्राप्ति के लिए लोलार्क कुंड का स्नान 9 को, डीसीपी पहुंचे
इस दौरान नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों संग लाट भैरव के विवाहोत्सव के दृष्टिगत मेला परिसर, मुख्य मार्ग, लाटभैरव तालाब, मंदिर, भैरवी कूप, मंदिर के पीछे खाली स्थानों पर हुए अतिक्रमण को देखा. इस दौरान नगर आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया.
18 को होगा खिचड़ी भंडारे का आयोजन
श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल पार्षद ने बताया कि 15 सितंबर को तिलक, 17 को विवाहोत्सव व 18 को खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाएगा. आयोजन के पूर्व तय समय में सभी समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए. ताकि कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न किया जा सके. इस दौरान बसंत सिंह राठौर, छोटेलाल जायसवाल, छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, सुरेश चौरसिया, विजय सोनकर, नंद लाल प्रजापति, रविंद्र त्रिपाठी, बच्चे लाल बिंद, शिवम अग्रहरि, अमर यादव, गोपाल यादव, संदीप सिंह, मुकेश वर्मा, संतोष साहू, नवीन, विनोद, सुशील, हिमांशु, संजय, आलोक आदि रहे.
Also Read: मंत्री और सांसद संग विधायक ने चाय की दुकान पर लगाई चौपाल, चलाया स्वच्छता अभियान
पुल से कूदी महिला, हुई मौत
वाराणसी में मालवीय पुल से गुरूवार को करीब 42 वर्षीया महिला ने छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद महिला गंगा में गिरने के वजाय रेलवे ब्रिज पर गिरी, जिससे उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई. सूचना पर आदमपुर पुलिस और काशी स्टेशन जीआरपी पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है. महिला काले रंग की साड़ी और ब्लाउज पहने थी. उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नही मिला जिससे पहचान हो सके.