Karnatak Chunav: साल में मिलेगी तीन रसोई गैस फ्री, जानें क्या बीजेपी का घोषणा पत्र
वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया है. भाजपा के घोषणापत्र में कर्नाटक में एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गयी सिफारिशों के आधार पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का कार्यान्वयन, जिसका गठन इस उद्देश्य के लिए किया जाना है. कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार करने और शिकायत निवारण तंत्र का आधुनिकीकरण करने के लिए कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन करके बेंगलुरु में अपार्टमेंट निवासियों के “जीवन की आसानी” में सुधार करना शामिल है.
भाजपा के घोषणापत्र में सभी बीपीएल परिवारों को सालाना 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है. युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान एक-एक रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. ‘पोषण’ योजना शुरू करने की बात इसमें कही गयी है जिसके माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्ना – सिरी धान्य मासिक राशन किट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने क्या कहा
भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि जब 1 बी. एस. येदियुरप्पा जी ने यहां की सत्ता संभाली और बाद में बोम्मई जी ने जारी रखा…..तो मैं कह सकता हूं कि भाजपा सरकार ने आपदा को अवसर में बदल दिया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के लिए घोषणापत्र AC कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित अभ्यास किया गया है. इसे बनाने से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा काफी मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किये गये और लाखों घरों से जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि हम डबल इंजन की सरकार हैं और उनकी ट्रबल इंजन की है, हम यहां विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को ब्रेक ही देते हैं.
जद (एस) के घोषणापत्र में खास क्या
पिछले दिनों जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करने का वादा किया गया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र को “जनता प्रणालिका’ (जन घोषणापत्र) का नाम दिया है. जद (एस) ने नंदिनी ब्रांड को बचाने के लिए अमूल को राज्य से “बाहर निकालने’ समेत अन्य वादे किये हैं. पार्टी ने निजी क्षेत्र में कन्नाडिगों के लिए नौकरियों को आरक्षित करने वाला कानून लाने का आश्वासन दिया है, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा प्रदान करने का भी वादा किया गया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के घोषणापत्र में क्या
आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव के लिए 10 गारंटी देते हुए अपना घोषणापत्र जारी किया. ‘आप’ के घोषणापत्र में प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, नौकरियों में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत आरक्षण और सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण शामिल है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने यह भी वादा किया कि वह हर साल दो लाख नौकरियां सृजित करेगी और सभी खाली पदों को भरेगी, अनुबंधित कर्मचारियों के नियमितीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: तलाख को लेकर SC का अहम् फैसला, नहीं करना होगा इंतजार, मियां बीवी राजी मिलेगा तुरंत तलाक