पाकिस्तान से श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी को जान से मारने की धमकी, सीएम योगी को लिखा पत्र…
देश में जान से मारने और बम होने की धमकियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में मथुरा से एक और बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. इसमें कांधला के रहने वाले और श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्यवादी पंडित आशुतोष पांडे को बीती रात पाकिस्तान से कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी से घबराए मुख्यवादी ने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने पत्र लिख इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी दी है.
अज्ञात नंबर से आया फोन
आपको बता दें कि, कांधला के रहने वाले पंडित आशुतोष पांडे पेशे से मुख्य वादी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि बीते बुधवार को करीब रात 9.30 बजे उनके पास पाकिस्तान के एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. इस कॉल पर दूसरे व्यक्ति ने उन्हें मंदिर और शाही मस्जिद ईदगाह विवाद से दूरी बनाने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर वे पीछे नहीं हटते हैं तो 19 नवंबर को हाईकोर्ट में तारीख पर ही बम लगाकर उनकी हत्या कर दी जाएगी और शव का कोई पता भी नहीं लगेगा.
सीएम योगी को मदद के लिए लिखा पत्र
वहीं खौफजदा पंडित आशुतोष पांडे इस धमकी के बाद अपनी सुरक्षा के लिए सीएम योगी से मदद की गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपने साथ घटित हुई पूरी घटना को साझा किया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि धमकी देने वाले शख्स ने इस कॉल के दौरान पीएम मोदी, गौ माता और हिन्दूओं को अपशब्द भी कहे हैं. ऐसे में उन्होंने शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा पत्र के अंत में एक नोट भी लिखा कि यदि इसके बाद किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसकी जिम्मेदीर जिला पुलिस प्रशासन पर होगी.
Also Read: बाल दिवस पर बच्चों के दे ये 5 खास तोहफे…
पहले भी मिली धमकी
वही बात करें अगर पंडित आशुतोष पांडे को धमकी मामले की तो, यह कोई पहला मामला नहीं है जब उन्हें धमकी दी गयी है. इससे पहले इसी साल जनवरी माह में आशुतोष को जान से मारने की धमकी दी गया थी, जिसकी शिकायत उन्होने पुलिस के पास दर्ज भी कराई थी.