‘जो सनातन को गाली दे रहे, उनका 2024 में होने वाला है मोक्ष’- रामदेव
इन दिनों सनातन धर्म को लेकर विवादित बयानों दौर सा चल पड़ा है, ऐसे में बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है। बाबा रामदेव ने लगातार आते विवादित बयानों को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि, ‘जो सनातन को गाली दे रहे हैं उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है। सनातन धर्म का मर्म काशी में है।’ इससे पहले रामचरित मानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से किए जाने पर दिया है। बाबा रामदेव शुक्रवार को वाराणसी आए थे।
योग गुरु ने कहा, ‘काशी एक शाश्वत नगरी है। ये अनादि और अनंत से उपासना का एक महातीर्थ है। विद्या और मोक्ष की नगरी है, इसमें दिव्यता तो युगों-युगों से थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसमें भव्यता और दे दी। अब पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनी है। भारतीय सांस्कृतिक विरासत यह महातीर्थ काशी अपने पूरे वैभव के साथ वैश्विक आकर्षण का केंद्र बना है। उन्होंने कहा, यह हेल्थ टूरिज्म, धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया है। नॉलेज टूरिज्म और सबसे बड़ा कल्चर टूरिज्म ही सनातन धर्म का सार है।’
चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस की पोटेशियम साइनाइड से तुलना
शुक्रवार को बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर यादव का एक विवादित बयान दिया था। उन्होने कहा कि, ‘पचपन तरह का व्यंजन परोस कर उसमें पोटेशियम साइनाइड मिला दीजिए तो क्या होगा, हिंदू धर्म ग्रंथ का हाल भी ऐसा ही है। रामचरितमानस को लेकर मेरी आपत्ति है और जीवनभर रहेगी। इससे पहले मंत्री चंद्रशेखर इस धर्म ग्रंथ को समाज को बांटने वाला बता चुके हैं। वो जन्माष्टमी के मौके पर मोहम्मद पैगंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कह चुके हैं।’
also read : लखनऊ : रेलवे कॉलोनी में मकान ढहने से बड़ा हादसा, पांच की मौत, डिप्टी सीएम ने जताया दुःख
सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि और प्रकाश राज ने दिया था विवादित बयान
उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी और कहा था- ‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है। वहीं, ‘तनातन’ कहकर सनातन का मजाक उड़ाने वाले फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, सनातन डेंगू बुखार की तरह है और इसका खात्मा होना जरूरी है। हम किस देश में रह रहे हैं?