बॉलीवुड की वे फिल्में जो हर साल बढ़ा देती है दीपावली की रौनक..
Diwali special movies : भारत में फिल्में ज्यादातर लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हो जाती है. शायद यही वजह है कि, फिल्मों को समाज का दर्पण कहा जाता है. फिल्मों के मूवमेंट और गाने हमारे जीवन के हर पल से जाने अनजाने जोड़ जाते है. ऐसे यही गाने कभी खुशियों को दुगना करने के काम आते है तो कभी यही गाने आशिकों के दर्द-ए-दिल बयां करने के लिए काम आते है, ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि लोगों के जीवन के ज्यादार पल हिन्दी सिनेमा संग है.
इसी के साथ ही आने वाले दिनों मे हम दीपावली का त्यौहार मनाने जा रहे है , इसे पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. उधर हिन्दी फिल्मों में अक्सर इस त्यौहार को काफी अहमियत दी जाती रही है. दीपावली को फिल्मों में महत्वपूर्ण सीन दिखाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. दीपावली पर हम कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें इस पावन त्योहार को कहानियों में शामिल गया है …..
कभी खुशी-कभी गम
फिल्मों की लिस्ट में ‘कभी खुशी-कभी गम’ पहला नाम है. इस फिल्म में जया बच्चन को दीपावली मनाने और अपने सुंदर घर में लक्ष्मी पूजा करने के लिए तैयार होते समय कुछ लगता है। शाह रुख उसके सामने खड़े हैं, जो इसी त्यौहार के लिए घर लौटे थे.
तारे जमीन पर
तारे जमीन पर आमिर खान की फिल्म है. इस फिल्म में आमिर खान, तनय छेदा, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा आदि अभिनेता – अभिनेत्री ने काम किया था. फिल्म में आमिर और दर्शील ने पेरेंटिंग और डिस्लेक्सिया जैसे कई विषयों को प्रस्तुत किया है. दर्शील को बोर्डिंग स्कूल में दाखिला मिलने के बाद एक विशिष्ट दृश्य में अपने परिवार की याद आती है, जबकि उसके आस-पास के लोग दीपावली को खुले दिल से मनाते हैं।
मोहब्बतें
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. इस फिल्म में दीपावली का पूरा माहौल दिखाने के लिए हजारों दीयों से सजाया गया था. इस मौके पर फिल्माया गया गाया गाना ‘पैरों में बंधन हैं’ आज भी दीपावली की रौनक में चार चांद लगाने का काम करता है.इस गाने में दीप जलाने वाले सीन में अदाकारों द्वारा बेहतरीन काम किया था.
वास्तव
स्टारर फिल्म वास्तव में संजय दत्त ने एक माफिया का किरदार निभाया है और फिल्म के अंतिम हिस्से में उनके परिवार के साथ उनका रिश्ता बिगड़ जाता है। इस फिल्म में दीपावली पर संजय दत्त अपने हाथ में पिस्टल, दूसरे में नोटों की गड्डी और गले में सोने की मोटी चेन के साथ मां को सामने आकर चर्चित डायलॉग 50 तोला बोलते हैं। इस फिल्म में दीपावली बहुत अलग तरह से दिखाई गई है.
also read : Elvish Yadav Case: जानें रेव पार्टियां कैसे बन गईं नशे का कारोबार..?
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया
साल 2001 में आई राघवेंद्र राव की कॉमेडी फिल्म “आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया” में गोविंदा, जूही चावला, तब्बू और जॉनी लीवर मुख्य किरदार में नजर आए थे, वी. शेखर ने तमिल फिल्म विरलुक्केथा वीक्कम को फिर से बनाया था. आप सभी ने इस फिल्म का गाना “आई रे दिवाली सुनो जी घरवाली” सुना होगा और देखा होगा, जो दीपावली पर फिल्माया गया है. फिल्म में जॉनी लीवर और केतकी दवे के बीच एक दीपावली सीन है, जिसे देखकर हंसी आती है