पुलिस ने किया ऐसा काम, जिसकी हर तरफ हो रही है तारीफ

0

उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन शनिवार को यूपी के गोंडा जिले में पुलिस ने वह कर दिखाया, जिसके बाद लोग पुलिस(Police) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गोंडा के मोतीगंज थाने की पुलिस ने बंधक बनाए गए एक प्रेमी युगल को न सिर्फ छुड़ाया, बल्कि दोनों की गांव के एक मंदिर में शादी भी कराई। जिसके बाद पुलिस के इस काम की सभी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ऐसे शुरु हुआ प्रेम प्रसंग

दरअसल, मामला मोतीगंज थाने के पिपरा भिटौरा गांव के परशुरामपुर मजरे का है, जहां बृजबिहारी की बड़ी बेटी की शादी छपिया थाने के परसा तिवारी गांव के रहने वाले चंद्रभान तिवारी के बड़े बेटे राहुल तिवारी के साथ हुई है। राहुल की रिश्तेदारी होने की वजह से माता प्रसाद के छोटे बेटे सूरज का आना-जाना बृजविहारी के घर पर लगा रहता था और इस वजह से धीरे-धीरे सूरज और बृजबिहारी की छोटी बेटी माधुरी एक दूसरे से प्यार करने लगे। इस बात की भनक दोनों के घरवालों को लगी तो उनके घरवालों ने एकदूसरे के घर डजाने पर रोक लगा दी।

Also Read : ‘सुपरकॉप’ हिमांशू राय जिनकी नजर से अपराधियों का बचना नामुमकिन था

डायल 100 पर घरवालों ने दी सूचना

इसी बीच सूरज 11 मई को अपनी प्रेमिका से मिलने अपने बड़े भाई की ससुराल भिटौरा गांव के परशुरामपुर मजरे में पहुंच गया। दोनों को एक-दूसरे के साथ देखकर बवाल मच गया, जिसकी सूचना घरवालों ने डायल 100 को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सूरज को थाने ले गई। शनिवार की सुबह इसकी जानकारी सूरज के घरवालों को मिली तो सूरज के घरवाले भी थाने पहुंच गए। फिर इस मामले को लेकर थाने में सुलह की बात होने लगी। पुलिस ने प्रेमी युगल को बंधन से मुक्त कराया।

प्रेमी युगल की मंदिर में पूरे विधि-विधान से शादी

इसके बाद मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रियबंद मिश्र ने प्रेमी युगल के घरवालों को शादी करने के लिए राजी कर लिया और यह भी तय हुआ कि दोनों की शादी आज ही मंदिर में होगी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने तुरंत थाने में स्थित मंदिर में शादी की तैयारी करवाई। पुलिस ने प्रेमी युगल की एक मंदिर में पूरे विधि-विधान से शादी करा दी।

सोर्स : पुलिस न्यूज यूपी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More