जानिये, कब-कब सोशलमीडिया में ट्रोल हुए राहुल, देखें वीडियो

0

वैसे तो कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर मजाक या जोक बनना आम बात है लेकिन इन दिनों राहुल गांधी पर सोमनाथ विवाद पर सोशल मीडिया पर जोक खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं। राहुल गांधी मंदिर विवाद में जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

राहुल की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। चाहे से लोकप्रियता राहुल के पक्ष में हो या विपक्ष में। राहुल  के बोलने का मतलब ही सोशल मीडिया में नया जोक आने का है।

also read : कशमकश में किसान फसल बचाये या गाय

कुछ दिन पहले जब राहुल एक सभा को संबोधित करते हुये बोले थे कि जब उन्होंने सभी धर्म के भगवानों की फोटो का जिक्र किया था जिसमें उन्होंने हजरत अली की फोटो को देखने भी जिक्र कर डाला था जिसका सोशल मीडिया में  जमकर मजाक उड़ाया गया था।

also read : कशमकश में किसान फसल बचाये या गाय

अब जब राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर गये थे। इसके बाद उनके रजिस्टर किये गये नाम पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इसके बाद से उनके वोटों के लिए धर्म बदलने पर जोक सोशल मीडिया में शेयर के जा रहे हैं।  गुजरात पहुंचे राहुल गांधी पर जब आरोप लगा कि उन्होंने सोमनाथ मंदिर के एक नॉन हिंदू रजिस्टर में एंट्री की तो कांग्रेस ने उनका बचाव किया। इसी पर लोगों ने राहुल को खूब ट्रोल भी किया।

आइये आपको बताते हैं क्या है वो पोस्ट

एक यूजर ने लिखा है कि जो भी अपने बच्चों की मर्जी के खिलाफ उनके करियर में उन्हें आगे बढ़ाते हैं, उनका नतीजा राहुल गांधी होता है। तो दूसरी फोटो में फोटोशॉप से कमाल न हो, ऐसा होना तो मुश्किल है।

फोटोशॉप से राहुल को बनाया प्रचंड हिंदू दिखाया गया है जिसमें वो भगवा धारण किये हुये हैं। एक और पोस्ट है जिसमें यूजर ने लिखा कि राहुल चुनाव के हिसाब ड्रेस चेंज करते रहते हैं और जनता को बेवकूफ बनाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि जनेऊधारी पंडित तो बहुत देखे लेकिन जनेऊधारी हिंदू पहली बार देखा है। एक यूजर ने लिखा कि सच्चे जनेऊधारी हिंदू देर रात तक ऑनलाइन नहीं रहते हैं।

(साभार- सोशल मीडिया)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More