बीबी हाउस की प्राइज मनी से ज्यादा कमा ले गए ये कंटेस्‍टेंट, जाने प्रतिभागियों ने कितनी ली फीस?

0

बिग बॉस ओटीटी 3 को कल उसका इस सीजन का सना मकबूल के तौर पर विनर मिल गया है, इसके साथ ही इस सीजन का अंत भी हो गया है. इस सीजन में जीत हासिल करने पर सना मकबूल को बीबी ट्रॉफी के साथ 25 लाख रूपये की प्राइज मनी दी गयी है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि, घर से बेघर हो जाने के बाद भी कई सारे घर वाले मोटी कमाई करके गए हैं. उसकी वजह है उनके द्वारा ली जाने वाली फीस, जिसे वे हर हफ्ते के तौर पर चार्ज कर करे थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि, कौन कितनी फीस ले रहा था.

अरमान मलिक


दो बीवियों को लेकर बिग बॉस ओटीटी के घर में पहुंचे अरमान मलिक अपनी हरकतों की वजह से काफी चर्चा में रहे, वही बात करें अगर अरमान की फीस की तो, वे एक हफ्ते के 80 हजार रूपये चार्ज कर रहे थे.

पायल मलिक


अरमान मलिक की पहली पत्नी यानी पायल मलिक जो शो के दूसरे हफ्ते में ही घर से बेघर हो गयी थी, वो इस शो में 50,000 रूपये हफ्ता चार्ज कर रहीं थी.

कृतिका मलिक


अरमान मलिक की दूसरी पत्नी यानी कृतिका मलिक जो शो में टॉप 5 तक पहुंची और लास्ट दिन पहले नंबर पर घर से बेघर हो गयी थीं, वो इस शो में 50,000 रूपये हफ्ता चार्ज कर रही थी.

Also Read: एयरपोर्ट पर चिरंजीवी ने फैन को दिया धक्का, वीडियो वायरल, हुई किरकिरी…

सना सुल्तान


अपनी उर्दू जुबान और नजाकत से हर किसी के दिल में राज करने वाली सना सुल्तान जो की शो के तीसरे चौथे हफ्ते में घऱ से बेघर हो गयी थीं. वो शो में एक हफ्ते का 80 हजार चार्ज कर रही थीं.

रणवीर शौरी


बॉलीवुड के दिग्गज सहकलाकारों में से एक रणवीर शौरी ने अपने कुछ लोगों के दिल में जगह तो बनाई लेकिन, अपनी कमजोर फैन फॉलोइंग की वजह से विनर बनने से चूक गए. खैर बात करें उनके चार्ज की तो, रणवीर हर हफ्ते एक लाख रूपये चार्ज कर रहे थे.

दीपक चौरसिया


देश के जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया का गेम उनकी चोट की वजह से काफी स्लो रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ घरवालों के दिल में सम्मान और प्यार कमाया. वही बात करें दीपक की फीस की तो, वे एक हफ्ते की फीस 1.20 लाख ले रहे थे.

शिवानी कुमारी


अपनी देहाती जुबानी औऱ नटखट अंदाज से सबका दिल जीतने वाली शिवानी कुमारी जो अपनी ऑडियंस के दम पर शो में पांच हफ्ते तक जमी रहीं उनकी फीस की बात करें तो, वे हर हफ्ते 50 हजार रुपये फीस ले रहीं थी.

लवकेश कटारिया


वही शो की शुरूआत से विनर के तौर पर देखे जा रहे लवकेश कटारिया जिन्होंने अपने अंदाज और दर्शकों के प्यार से खेल में जान डाल दी. हालांकि, कुछ घर वालों की नफरत का शिकार हो लवकेश ट्रॉफी से दूर और घर से बेघऱ हो गए. वहीं बात करें अगर उनकी फीस की तो, वे एक हफ्ते के 1.50 लाख रुपये फीस ले रहे थे.

विशाल पांडेय


लवकेश कटारिया की बात हुई है तो, विशाल को हम कैसे भूल सकते हैं. इस शो ने जहां एक तऱफ जमकर मसाला दिया तो, वही चार दोस्तों की खूबसूरत दोस्ती भी दी. वही दो की दोस्ती तो,शो में चर्चा बटोरती रही. भले ही शो में कई बार उनकी दोस्ती पर सवाल उठे, मजाक उड़ाया गया लेकिन लवकेश और विशाल की दोस्त नहीं डगमगाई यहां तक बाहर आकर भी यह दोस्ती और गहरी होती नजर आ रही है. ऐसे में बात करें अगर विशाल की फीस की तो, वे हर हफ्ते के 2 लाख रूपये चार्ज कर रहे थे.

सना मकबूल


बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल जो शो की जान रही, बेशक उनपर इल्जाम लगे घरवालों को बिल्कुल पसंद नही थी. लेकिन उन्होने इस खेल को जारी रखा और ट्राफी अपने नाम कर ली. वहीं बात करें उनकी फीस की तो, वे 1.70 लाख रुपये हर हफ्ते के चार्ज कर रही थीं.

नैजी


वही बिग बॉस ओटीटी 3 के सेकेंड रनअप रहे नैजी को लोगों ने काफी पसंद किया, वह शो में काफी शांत नजर आए और जिसकी वजह से उन्होने टॉप 5 के साथ टॉप 2 में भी जगह बनाई. ऐसे में बात करें अगर उनकी फीस की तो, वे 1.80 लाख हर हफ्ते के चार्ज कर रहे थे.

Also Read: सना मकबूल के सिर पर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज…. 

चंद्रिका गेरा दीक्षित


दिल्ली की मशहूर वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट थी, जिन्होंने शो में काफी सेफ प्ले किया. हालांकि, फिर भी उन्होने दर्शकों की नपसंदगी का खामिजा घऱ से बेघर होकर चुकाना पड़ा. वही बात करें चंद्रिका की फीस की तो, वे 50,000 रुपये हर हफ्ते के चार्ज कर रहीं थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More