नये साल में हुए ये बड़े बदलाव, क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, CNG-PNG और वाहनों की कीमतों से लेकर जानें सब

0

जनवरी महीने की शुरुआत के साथ ही वर्ष 2023 का आगाज हो गया है. हर नया महीना अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आते हैं, जो आम आदमी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. नए साल के पहले दिन से भी कुछ जरूरी नियम बदल गए हैं. इनमें क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग, सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े बदलाव शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि 1 जनवरी 2023 से क्या-क्या नियम बदल गए हैं.

इन बड़े नियमो में हुए बदलाव…

-जनवरी से जीएसटी नियमों में भी बदलाव हो गया है. 5 करोड़ से अधिक का सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारियों के लिए अब इ-इनवॉइस बनाना जरूरी होगा.

-जनवरी में वाहनों के दाम में दो परसेंट तक की वृद्धि होगी। टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, हुंडाई मोटर्स, KIA इंडिया, ऑडी, मर्सेडीज, जीप, इंडिया, रेनो, एमजी मोटर्स रेट में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है।

-बैंक लॉकर आवंटन के लिए ग्राहकों से टर्म (सवधि) जमा की मांग कर सकते हैं। लेकिन यह तीन साल की लॉकर फीस से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। मौजूदा ग्राहकों से ऐसी जमा की मांग नहीं की जा सकती है। RBI की ओर से अगस्त 2022 में जारी गाइडलाइन्स के अनुसार, बैंकों को अपने मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ नया समझौता करना होगा।

-मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के अनुसार, HSRP और रंग-कोडेड स्टिकर सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हैं. नियमों के मुताबिक, एचएसआरपी और कलर-कोडेड स्टिकर के बिना पकड़े गए किसी भी वाहन पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

-जनवरी से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर दिए जाने वाले रिकार्ड प्वाइंट से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें रिवार्ड प्वाइंट दिए जाने की योजना से लेकर इनको रिडीम यानी इस्तेमाल करने तक के नियम शामिल हैं। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी फीस में भी बदलाव करने जा रहा है। बैंक अपने कस्टमर को SMS के जरिये भी बदलावों की जानकारी दे रहे हैं।

-आईआरडीएआई के मुताबिक सभी बीमा पॉलिसी धारकों को नई पॉलिसी के लिए साइन इन करने से पहले केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) डिटेल जमा करना होगा. बीमाकर्ता ने कहा है कि वह जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, घर और यात्रा बीमा पॉलिसियों सहित पॉलिसी बेचने से पहले पॉलिसीधारकों के केवाईसी दस्तावेजों की बारीकी से निगरानी करेगा.

-इसके अलावा आज से हर फोन निर्माता और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा.

Also Read: पर्याप्त आराम न मिलने से परेशान हुए ऋषभ पंत, परिवार ने जाहिर की चिंता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More