Government Job: बिहार की नीतिश सरकार बहुत जल्द प्रदेश में बंपर भर्ती करने जा रही है । आपको बता दें कि, दस हजार से अधिक पदों पर होने वाली ये भर्तियां स्थायी प्रकृति होने वाली है । इसको लेकर राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर विभागीय प्रस्ताव पर सामान्य विभाग को मंजूरी पहुंचा दी है । सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, ”इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए संबंधित आयोगों को भेजा जाएगा और नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।”
also read : इस वजह से सनी पाजी नहीं करना चाहते थे गदर 2, अब फिल्म ने कमाए 5 दिन 300 करोड़
इन पदों पर होगी भर्ती
राज्य में पंचायतीराज विभाग में पंचायत सचिव के 3532 पद, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व कर्मचारी के 3500 पद, स्वास्थ्य विभाग में सहायक प्राध्यापक ( विशेषज्ञ चिकित्सक) के 1318 पद एवं 6 अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद, श्रम विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 63 पद, जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के 51 पद, कृषि विभाग में सहायक निदेशक, कृषि अभियंता के 18 पद एवं सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण के 08 पद, सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक, सहयोग समितियां के 7 पद तथा बिहार लोक सेवा आयोग से 69 वीं प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े 329 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी दी जा चुकी है। वहीं, करीब दो हजार से अधिक पदों पर मंजूरी की प्रक्रिया जारी है।
also read : ‘वेर्थर इफेक्ट’ हो सकती है कोटा में बढ़ती सुसाइड का कारण, जानें क्या है…..
ऐसे होंगी नियुक्तियां
विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया कि, बिहार लोक सेवा आयोग से 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होगी। वहीं, चिकित्सकों की नियुक्ति तकनीकी सेवा चयन आयोग एवं अन्य कई पदों पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।