मलाशय में कैप्सूल के रूप में था सोना, कस्टम ने किया जब्त..
वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। रात में शारजाह से पहुंचे विमान के एक यात्री से कस्टम टीम ने ₹ 38 लाख का सोना बरामद किया । सोना उसने मलाशय में कप्सूल के रूप से छिपा रखा था। सोना ज़ब्त करने के कुछ देर बाद वाराणसी के चौबेपुर निवासी संदीप को छोड़ दिया गया । संदीप जुलाई महीने में टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब नौकरी करने गया था ।वीजा समाप्त हो जाने और नौकरी नहीं मिलने पर उसने वहां कुछ लोगों से वतन वापसी की गुहार लगाई तो उन्होंने अपना एक समान ले जाने की शर्त पर उसको टिकट और कुछ रुपये देकर वाराणसी भेज दिया। उसे बताया गया कि एयरपोर्ट के बाहर उसके लोग उससे संपर्क कर लेंगे।
also read : Instagram ने लांच किया ऐसा फीचर की अब चाहकर भी नहीं भूल पाएंगी दोस्तो का Birthday…
मलाशय से बरामद हुआ सोंना
कस्टम विभाग के अनुसार शनिवार को शारजाह से वाराणसी पहुँचे एयर इंडिया के विमान आईएक्स 183 से पहुँचे यात्रियों की जांच की जा रही थी। उस दौरान संदीप नामक यात्री की चाल पर उन्हें शक हुआ तो उसकी गहनता से जॉच की गई। जॉच के दौरान उसके मलाशय में कैप्सूल के रूप में सोना होने की जानकारी हुई । अधिकारियों ने बताया कि सोना जब्त कर लिया गया है 50 लाख से कम मूल्य का सोना होने के कारण कागजी कार्यवाही करते हुए यात्री को छोड़ दिया गया।