रायबरेली : शाह की रैली में लगी आग

0

रायबरेली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा में लगे पंडाल में अचानक आग लग गई। उस वक्त उनके साथ मंच पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नाथ पांडेय भी मौजूद हैं। इसी दौरान पंडाल में लगे साउंड सिस्टम में हुए शार्ट सर्किट (short circuits) की वजह से आग लग गई।

अमित शाह यहां से बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंकेंगे

इसके बाद वहां अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। कुछ देर में जीआईसी ग्राउंड में अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह यहां से बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंकेंगे।

also read :  कचरा बिनने वाले ने लौटाया नोटो से भरा बैग, कायम की मिसाल

बीजेपी के रायबरेली प्रभारी हीरो वाजपेयी ने बताया कि अमित शाह कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में एक जनसभा करेंगे। वाजपेयी ने कहा कि यह ऐतिहासिक रैली होगी। बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए है।

दिनेश सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

उन्होंने बताया कि शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय और दोनों उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद है। वहीं, अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थाम लिया। इससे पहले दिनेश सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More