टाप टेन अपराधियों पर हो कड़ी नजर, अपराधियों को किसी कीमत पर न बख्शें- पुलिस उप महानिरीक्षक

डीआईजी ने पुलिस लाइन में मातहतों संग की कानून-व्यवस्था की समीक्षा

0

पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने आगामी त्योहारों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए मातहतों संग गुरूवार को पुलिस लाइन स्थित समागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने टाप टेन अपराधियों पर कड़ी निगरानी के साथ ही बकरीद पर शांति-व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Also Read: गर्मी क्यों बढ़ रहे हैं ब्रेन हेमरेज के मामले, जाने लक्षण और बचाव

बैठक की शुरूआत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सकुशल लोकसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन कराने के लिए उन्होंने बधाई दी. इसके बाद कहाकि बकरीद पर्व 17 जून को मनाई जाएगी. इसके लिए सभी धर्मगुरूओं के साथ पीसी कमेटियों की बैठकें कर उनकी समस्याओं को जाने और शांति-व्यवस्था में सहयोग की अपील करें. उन्होंने कहाकि इसका ध्यान रखा जाय कि नई परंपरा की शुरूआत न हो सके,. त्योहार के दौरान पानी की उपलब्धता, कुर्बानी से निकलने वाले वेस्ट मेटेरियल का समुचित निस्तारण कराया जाय. खुले में कुर्बानी न दी जाय. डीआईजी ने संरक्षित पशुओं की कुर्बानी न करने, कुर्बानी का वीडियो न बनाने, कुर्बानी के अवशेष को गड्ढे में दबाने के लिए कहा, ताकि कोई जानवर उसे निकालकर इधर-उधर न डाल सके.

विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही अवश्य करें

डीआईजी ने आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी को निर्देशित किया. कहाकि विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही अवश्य की जाय. टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें. अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही और त्योहारों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करें. उन्होंने कहाकि यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण कराया जाय. लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी निगरानी और सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं. सक्रिय दुर्दांत अपराधियों के जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने सहित उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें.

अपराधियों के खिलाफ बरतें सख्ती, सजा भी दिलाएं

पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहाकि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे ‘आपरेशन त्रिनेत्र‘ के तहत ग्राम पंचायत एवं व्यापारी बन्धुओं व प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से वार्ता कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित व संचालन की कार्रवाई कराएं. शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाए जाने के लिए चलाए जा रहे ‘आपरेशन कन्विक्शन‘ के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय बनाकर प्रभावी पैरवी कराई जाय. कोशिश रहे कि अपराधी को अधिकतम व अविलंब सजा मिले. लम्बित विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाय. महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही करें.

महिलाओं और बालिकाओं से सम्बंधित अपराध में गंभीरता बरतें

बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त किया जाय. जनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय. महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुन प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समय से जांच कराकर कार्यवाही कराई जाय. महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति‘ अभियान में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी‘ की ओर से चौपाल लगाये जांय. स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं. एंटी रोमियो टीमों लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें. अराजकतत्वों पर कड़ी नज़र रहे और उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाय. तत्पश्चात चन्दौली कस्बे में पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर/ ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आमजन मानस में सुरक्षा का एहसास कराया जाय. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ. अनिल कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना व सम्बन्धित शाखा प्रभारी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More