बारिश से फिलहाल राहत नहीं, यूपी के 65 जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात की संभावना…

0

सूर्यदेव द्वारा पहले भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को लंबा इंतजार करने के बाद मानसून के साथ मेहरबान हुए इंद्रदेवता की कृपा बारिश की रूप में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लोगों पर जमकर बरस रही है. हालांकि, एक तरफ लोगों को इस बारिश की वजह से गर्मी से राहत तो मिली है, वहीं दूसरी तरफ 30 जून से शुरू हुई लगातार बारिश अब लोगों को लिए कहीं न कहीं मुश्किल का सबब भी बनती जा रही है. जलभराव, ओलरफ्लो, यातायात बाधित समेत कई दिक्कतों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं बुधवार को लखनऊ में तड़के सुबह से शुरू हुई जोरदार बारिश ने स्कूल, कॉलेज और काम पर जाने वालों को तर कर दिया.

अभी झमाझम बारिश के आसार

अगर मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो, फिलहाल अभी इस बारिश से प्रदेश वालों को राहत मिलने के आसार नहीं है, बल्कि दो से तीन दिनों तक अभी झमाझम बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. वहीं यूपी के जिला गोरखपुर के आस पास के इलाके और उसके समेत कुल 65 जिलों में जुलाई माह में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना बताई जा रही है.

रूक – रूककर जारी रहेगी बरसात – मौसम विभाग

मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि, आने वाले चार से पांच दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं है. प्रदेश भऱ में रूक – रूककर बारिश जारी रहेगी. इस दौरान यूपी का तापमान सामान्य से भी नीचे गिर सकता है. राजधानी लखनऊ में भी रिमझिम वर्षा से पारा तेजी से गिर गया है. लखनऊ में दिन में 32.3 डिग्री सेल्सियस और रात में 27.5 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया है. इसको लेकर वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि, ” मानसून अब पूरे प्रदेश तक पहुंच चुका है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने के साथ बरसात का सिलसिला जारी रहेगा. बुधवार और गुरुवार को 35 जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.”

वज्रपात को लेकर जारी की गई चेतावनी

दूसरी ओर लखनऊ सहित 60 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. यह भारी बारिश जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुलतानपुर, अयोध्या, आंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास इलाके में हो सकती है.

Also Read: आज हाथरस जाएंगे सीएम योगी, कई पर गिरेगी गाज… 

बुधवार को इन जिलों में होगी भारी बारिश

बुधवार को यूपी के जिन जिलों भी बारिश बारिश की संभावना जताई गयी है उनमें गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर,महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा, बलरामपुर ,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद ,रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके शामिल हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More