भैय्यूजी महाराज खुदकुशी केस : मिले तीन संदिग्ध नंबर !

0

भय्यू जी महाराज खुदकुशी केस की जांच में जुटी पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी है। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि किसी ने भय्यू महाराज को खुदकुशी के लिए मजबूर तो नहीं किया था। पुलिस इसी दिशा में सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में जांच दल ने साइबर सेल की मदद ली है। इसके साथ पुलिस की नजर आज होने वाले कुहू के बयान पर भी टिकी है। हालांकि, गुरुवार को फोन पर हुई बातचीत के बाद जांच अधिकारी के मुताबिक कुहू ने सौतेली मां डॉ. आयुषी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

पुलिस को तीन नंबर मिले है

सूत्रों के मुताबिक इस कॉल डिटेल में तीन संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिस पर करीब 100 बार बात हुई थी। पुलिस उन लोगों तक पहुंचना चाह रही है, जिसने मौत से पहले उनसे फोन पर कई बार बात की। पुलिस को शक है कि आत्‍महत्‍या के तार यहां से जुड़े हो सकते हैं।

Also Read :  जम्मू-कश्मीर : सेना के अगवा जवान की हत्या

इसके साथ पुलिस ने भय्यू महाराज के उस गोपनीय नंबर की कॉल डिटेल निकलवा ली है, जिसका उपयोग वह खुद के लिए करते थे। उस नंबर पर अनुयायी और परिजन के बहुत कम कॉल आते थे।

SMS और व्हॉट्सऐप मैसेज की भी जांच

सीएसपी मनोज रत्नाकर के मुताबिक भय्यू महाराज के घर से मोबाइल, टैब, लैपटॉप सहित 7 गैजेट्स बरामद किए हैं। कई मोबाइल में पेटर्न लॉक लगे थे। उन्हें खुलवाने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। मोबाइल के कॉल लॉग, एसएमएस और व्हॉट्सऐप मैसेज की भी जांच की जाएगी। पुलिस ने भय्यू महाराज, पत्नी डॉ. आयुषी, बेटी कुहू और सेवादार सहित करीब 12 नंबरों की कॉल डिटेल मांगी है। इसके साथ पुलिस 5 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More