विदेशो में बैन हैं पर भारत में धड़ल्ले से बिकती हैं ये चीजें
दर्जनों ऐसी चीजें है जो विदेशों में बैन है लेकिन इसके बावजूद असानी से उपलब्ध रहती है। भारत में लोग इन चीजों का धड़ल्ले से खरीदते भी हैं। आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताने वाले हैं।
डिस्प्रिन –सिरदर्द में खाई जाने वाली डिस्प्रिन विदेश में बैन है लेकिन भारत में किसी भी दुकान में बहुत ही आसानी से मिल जाती है।
इसे विदेश में बैन किया गया है क्योंकि ये दवा सीधे दिल पर असर करती है। भारत में ये बाजार में आसानी ने मिल जाती है और लोग इसे खरीदते भी हैं।
जेली यूएस. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बैन
जेली-विदेशों में बैन है लेकिन भारत में यह न सिर्फ बाजार में बिकती है बच्चे इसे खाते है। जेली यूएस. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बैन है। बैन होने का कारण है इसको खाने से बच्चों का दम घुटने का खतरा रहता है।
Also Read : मुन्ना बजरंगी की हत्या भगवान का इंसाफ है : भाजपा विधायक
लाइफबॉय साबुन- इसका प्रचार सभी ने टीवी पर देखा होगा तंदुरुस्ती की रक्षा करता है लाइफबॉय …तंदुरुस्ती की रक्षा का तो पता नहीं लेकिन त्वचा के लिए हानिकारक जरूर है।
ये साबुन विदेश में बैन है। इस साबुन से त्वचा के रोगों को बुलावा दिया जाता है। इसलिए विदेश में इस साबुन को बैन किया गया है। विदेशों में इस साबुन से जानवरों को नहलाया जाता है।
बच्चे इसे निगल ले तो ये मुश्किल खड़ी हो…
चुइंगगम को भी विदेश में बैन किया गया है लेकिन भारत में बच्चे से लेकर बड़े तक इसे खाते हैं।
इसको बैन करने के पीछे वजह ये बताई गई है कि गलती से भी बच्चे इसे निगल ले तो ये मुश्किल खड़ी हो सकती है और इसको खाकर फेंकने से ये चिपक जाता है। आसानी से साफ नहीं होता।
डीकोल्ड टोटल -सर्दी जुकाम के लिए खाई जाने वाली डीकोल्ड टोटल को भी विदेश में बैन किया गया है इससे किडनी की कई बीमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा किंडर जॉय को बच्चे बहुत शौक से खाते हैं। ये भारत में धड़ल्ले से बिकता है बच्चे इसे शौक से खाते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)