जल पुलिस के एक सिपाही समेत गोताखोर की जान उस समय जाते-जाते बच जब भारी वजन के पति-पत्नी को डूबने से बचाने में ये दोनों भी डूबने लगे. दूसरी ओर जल पुलिस के ही एक जांबाज कर्मी ने मुश्कल के दौर में काफी प्रयास कर दंपती समेत सिपाही व गोताखोर की जान बचा ली.
कैसे हुआ हादसा …..
हुआ यूं कि बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे ललिता घाट पर सिंगरौली, मध्य प्रदेश निवासी रंजू झा घाट की सीढ़ी पर खड़ी होकर गंगा जी से पानी ले रही थीं।अचानक सीढि़यों के जमी काई के चलते वह फिसल कर पानी में जा गिरी और डूबने लगी, पत्नी के साथ हादसा देख साथ रहे पति आर्यन झा उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए। दूसरी ओर पानी गहरा होने के कारण पत्नी को बचाने की बजाय वह
भी डूबने लगे। दंपती का शोर शराबा सुनकर पास ही मौजूद जल पुलिस के सिपाही मुनीब साहनी और स्थानीय गोताखोर चुन्नीलाल साहनी ने तत्काल पानी मे छलांग लगाई. दोनों डूब रहे पति पत्नी को बचाने का प्रयास करने लगे. दूसरी ओरअधिक वजन वाले पति-पत्नी को पानी से बाहर निकालने में दोनों की हालत खराब हो गई.
also read : ऐश्वर्या राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से ट्रोल हुए पाक क्रिकेटर, जानें क्या है मामला
कैसे बची सभी की जान
उधर यह नजारा देख जल पुलिस के दीवान अरुण ध्वज ने आनन फानन में पानी में रस्सा फेंका जिसके सहारे चारों लोग रस्से के सहारे
सकुशल पानी से बाहर निकलने में सफल रहे. पति पत्नी ने जान बचाने के लिए जल पुलिस के जवानों और कमिश्नरेट पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया.