विश्व की सबसे घटिया फिल्म, जिसे 1 या 2 नहीं 150 देशों में किया गया बैन, जाने वजह…

0

कहते हैं फिल्में समाज का दर्पण होती है, लेकिन कुछ फिल्में एक अलग ही कल्पना और सोच पर आधारित होती है. जो कई बार हमें सोचने पर मजबूर कर देती है तो, कभी-कभी दिल और दिमाग को हिलाकर रख देती हैं. वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें रिलीज करना ही खतरे से खाली नहीं लगता, इसलिए उन्हें बैन कर दिया जाता है. क्योकिं उनकी कहानी ऐसी होती है जिसे देख किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाता है.

इसका उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ जिसे देखना हर किसी के बस की बात नही है. खैर ये तो हुई रिलीज हुई मुश्किल फिल्म की बात, लेकिन आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं वो फिल्म तो अपने घिनौने और घटियापन की वजह से कई देशों में रिलीज ही नहीं हो पाई और इस पर बैन लगा दिया गया, कहते हैं इसके सीन ऐसे थे कि, लोग इसे देखकर बेहोश हो जाया करते थे, लेकिन यह फिल्म है कौन सी आइए जानते है….

कौन है वो फिल्म जिसे 150 देशों ने किया बैन

यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म ’सैलोः ऑर द 120 डेज ऑफ सोडोम’ है, जिसने दुनिया के सबसे घटिया फिल्म का खिताब अपने नाम किया है. यह फिल्म बच्चों के साथ शोषण, एनल रेप और क्रूरता पर आधारित है और इसमें बच्चों के साथ फिल्माएं गए सीनों में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गयी हैं. उन सीन्स को इसमें दर्शाया गया है कि देखने वालों की चीख ही निकल जाती है. ऐसे में सबसे गंदी हरकतों वाली फिल्म की वजह से इसे आस्ट्रेलिया ने साल 1993 में बैन कर दिया था. बताते हैं कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर से लोग इस कदर खफा हो गए थे कि अंत में इस फिल्म के प्रोड्यूसर पाओलो पासोलोनी की हत्या ही कर दी गयी थी.

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म ‘सैलोः एंड द 120 डेज ऑफ सोडोम’ को साल 1975 में रिलीज किया गया था, इस फिल्म में बच्चों के साथ शोषण, एनल रेप और क्रूरता को दिखाया गया है, जो की आपका दिमाग घूमाकर रख देगा. बात करें अगर फिल्म की स्टोरी की तो, इस फिल्म में कुछ बच्चों के समूह का अपहारण कर लिया जाता है, अपहरण के दौरान बच्चों को अपहरणकर्ताओं के कहे आदेश का पालन करना होता है. यहां तक के उन्हें एक दूसरे के साथ संबंध बनाने पर भी मजबूर किया जाता है. यह सीन्स इतने परेशान कर देने वाले है कि, इसके लिए निर्देशक बर्नार्डो को जेल भेज दिया गया था.

Also Read: ”खोसला का घोसला” के फेम प्रवीण की टकराई कार, हालत नाजुक …

स्टार कास्ट भी थी परेशान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में काम करने वाले कलाकार भी बहुत परेशान थे, इस पर काफी विवाद भी हुआ था. कहा जाता है कि, फिल्म में कुछ सीन थे जो लोगों को देखना बर्दाश्त नहीं कर पाए थे, यही वजह थी कि, फिल्म के प्रोड्यूसर पाओलो पासोलोनी को रिलीज के तुरंत बाद मार डाला गया था. उन्हें भी सफाई देने का मौका तक नहीं मिला था. यह आज भी दुनिया की सबसे भयानक और दर्दनाक फिल्म मानी जाती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More