इस खूबसूरत डीपी वाली लड़की से बच के रहना रे बाबा ! वाराणसी समेत यूपी में तेजी से फ़ैल रहा ‘सेक्सटॉर्शन’ का जाल
वाराणसी: साइबर ठगों का जाल वाराणसी समेत पूरे यूपी में तेजी से फ़ैल रहा है. धर्म, आध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध काशी में आए दिन लोग इनके शिकार हो रहे हैं. कभी ‘डिजिटल अरेस्ट’ तो कभी निवेश के नाम पर तो कभी कुछ और, साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
इन सभी के बीच ठगी का एक और तरीका सामने आया है- ‘सेक्सटॉर्शन’. सुनने में यह शब्द भले ही पुराना लग रहा हो, लेकिन आजकल यह प्रचलन में है. बनारस में एक कहावत है – ‘माल पुराना- तरीका नया’. बस इसी फ़ॉर्मूले को ठगों ने जैसे अपना लिया है. ठगों के लिए यह किसी को डिजिटल अरेस्ट या फिर हैकिंग से ज्यादा आसान है. क्योंकि इसमें एक बार फंसने पर लोग स्वत: ही ठगों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने लगते हैं. ऐसे मामलों में देखा जाता है कि लोग 95% केसेज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत ही नहीं करने जाते. पुलिस की ओर से कार्यवाही और जागरूकता अभियान के बावजूद लोग इसके शिकार हो रहे हैं. भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग जैसे अपने सोचने और समझने की क्षमता ही भूल चुके हैं.
Also Read: इनकमिंग स्प्रूफ कॉलिंग पर रोक लगाने की कवायद शुरू
सिगरा युवक को ऐसे बनाया शिकार
सिगरा के रहने वाले मुकेश कुमार (बदला हुआ नाम) रविवार के दिन अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्म देख रहे थे, जब उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप वॉयस कॉल की घंटी बजी. अंजान नंबर से आए इस कॉल को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. कुछ देर बाद फिर से कॉल आई, लेकिन उन्होंने इसे भी कट कर दिया. जब वह अपना मोबाइल डाटा बंद करने जा ही रहे थे, तभी तीसरी बार घंटी बजी. इस बार कॉल वीडियो कॉल में बदल गई. गुस्से में आकर उन्होंने कॉल उठाई, लेकिन कॉल पर उन्हें एक नग्न लड़की दिखाई दी. मुकेश ने तुरंत कॉल डिसकनेक्ट कर दी, लेकिन तब तक उनके फोन का वीडियो रिकॉर्ड किया जा चुका था.
कुछ देर बाद उन्हें एक अनजान नंबर से मैसेज मिला, जिसमें व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उनसे बड़ी रकम की मांग की. पैसे न देने पर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई जिसपर पर वह नग्न लड़की की तस्वीर देख रहे थे. अंततः मुकेश को उस अज्ञात व्यक्ति के बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पड़े.
एक और साइबर धोखाधड़ी का मामला
मैदागिन के रहने वाले सुजीत केशरी (बदला हुआ नाम) के साथ भी ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला सामने आया. सुजीत को फेसबुक पर एक विदेशी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. लड़की ने खुद को लंदन की रहने वाली बताया और दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई. कुछ दिनों बाद लड़की ने भारत आने का वादा किया और बातचीत व्हाट्सएप पर शुरू हो गई.
जल्द ही लड़की ने मनोज को मैसेज कर बताया कि वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों द्वारा पकड़ी गई है और उसे 40,000 रुपये की जरूरत है. लड़की ने अकाउंट नंबर भेजा और मनोज ने पैसे ट्रांसफर कर दिए. पैसे मिलते ही लड़की ने उसे ब्लॉक कर दिया और उसका फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया. तब मनोज को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है, लेकिन बदनामी के डर से उसने पुलिस में शिकायत नहीं की.
बढ़ते साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग के मामले
इस तरह के मामले अब आम हो गए हैं, जहां अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है. गिरोह द्वारा सुंदर लड़कियों की आईडी का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाया जाता है. अक्सर यह लोग व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म्स के जरिए वीडियो कॉल करते हैं. कॉल के दौरान नग्न तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल करने की धमकी दी जाती है.
सावधान रहें, साइबर फ्रॉड से कैसे बचें ?
वाराणसी के साइबर एक्सपर्ट मृत्युंजय सिंह का कहना है कि अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आती है, तो उसे न उठाएं. अगर गलती से आप कॉल उठाते भी हैं, तो अपना चेहरा कैमरे के सामने न लाएं, ताकि फ्रॉडस्टर्स आपकी रिकॉर्डिंग का गलत इस्तेमाल न कर सकें. अगर ऐसी घटनाओं का शिकार हो जाएं, तो घबराएं नहीं और तुरंत साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करें. इस तरह के अपराधों से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है.
Also Read: दीपावली पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बरते ये सावधानी, वरना उड़ जाएगी आपकी कमाई..
साइबर अपराध से बचने के लिए सुझाव
1. किसी भी अज्ञात नंबर से आई वीडियो कॉल न उठाएं.
2. अजनबियों को सोशल मीडिया पर दोस्त न बनाएं.
3. अगर किसी अज्ञात कॉल में फंस जाएं, तो तुरंत सभी संबंधित अकाउंट ब्लॉक कर दें.
4. साइबर अपराध की धमकी मिलने पर 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं या [Cybercrime.gov.in](http://Cybercrime.gov.in) पर रिपोर्ट करें.
5. बदनामी के डर से मामला न छिपाएं, तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
साइबर अपराधी आपके कमजोर पलों का फायदा उठाकर ब्लैकमेलिंग करते हैं. ऐसे में सतर्क रहना और सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत से बचना बेहद जरूरी है.