महाराष्ट्र हिंसा पर हंगामा, अनंत कुमार बोले- आग को भड़का रही है कांग्रेस

0

महाराष्ट्र में फैली हिंसा का असर बुधवार को लोकसभा में भी नजर आया। विपक्षी दलों ने जोर-शोर से महाराष्ट्र हिंसा का मुद्दा उठाया। कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा संभाला और बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोला। सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने जवाबी हमला किया और कांग्रेस पर देश को बांटने की राजनीति का आरोप लगाया।

इस हिंसा के पीछे उनका हाथ है

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस पूरे मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को सदन में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र हिंसा की आग में जल रहा है और सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह बीजेपी और आरएसएस की साजिश है। लोगों को समुदाय, जाति के नाम पर लड़ाना और भड़काना ही बीजेपी की नीति रही है। समाज में बंटवारा करने के लिए कट्टर हिंदुत्ववादी ताकतों का हाथ है। महाराष्ट्र में जो RSS के लोग हैं, इस हिंसा के पीछे उनका हाथ है।’

also read : खाकी के रौब में अंधे पुलिसवालों ने दलित से चटाया जूता

खड़गे ने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग की। इस मौके पर विपक्ष ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के मामलों पर मौनी मोदी बन जाते हैं। यह नहीं चलेगा, उन्हें इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देना ही होगा।’ कांग्रेस के आरोपों के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, ‘महाराष्ट्र में फैली हिंसा से देश की समस्त जनता आहत है।

देश की राजनीति पर भी नजर आ रहा है

कांग्रेस पार्टी इस आग को बुझाने की बजाय भड़काने का ही काम कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी और राहुल गांधीजी इस आग को और भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। देश इस बांटने वाली राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा।’ बता दें कि भीमा कोरेगांव लड़ाई के 200 वर्ष पूरे होने के मौके पर जश्न महाराष्ट्र के पुणे में हिंसक झड़प में बदल गई। उसके बाद हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई और राज्य के कई दूसरे हिस्सों में भी बड़े प्रदर्शन हो रहे हैं। महाराष्ट्र में फैली इस हिंसा की आग का असर देश की राजनीति पर भी नजर आ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More