विधायक के ‘पैर छूकर थानेदारी’ चला रहे एसओ सरधना

0

मेरठ नेता और विधायकों से खाकी की सेटिंग की कहानी तो बहुत सुनी होगी, लेकिन मेरठ की एक वीडियो ने इस पर मुहर लगा दी है। दशहरा के कार्यक्रम में भरे मंच पर सरधना एसओ ने भाजपा विधायक के पैर छूए। कार्यक्रम की वीडियो वायरल हो गई है और विधायक के करम पर थानेदारी मिलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

also read : बिहार के विश्वविद्यालय में भगवान गणेश बने परीक्षार्थी!

राठौड़ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

पुलिस अधिकारियों ने भी मामले में संज्ञान लिया है और रिपोर्ट मांगी है।सरधना में रामलीला के दौरान 29 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान भाजपा के सरधना विधायक संगीत सोम भी वहां मौजूद थे। मंच पर सम्मान करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संगीत सोम को बुलाया गया। विधायक संगीत सोम ने मंच पर सरधना एसओ धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

also read : आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

एसओ ने कार से उतरते समय भी विधायक के पैर छुए थे…

इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर लोग हैरान रह गए। मंच पर ही एसओ ने विधायक के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। विधायक ने भी एसओ की पीठ थपथपा दी। इस पूरे घटनाक्रम को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। अब इसकी वीडियो वायरल हो गई है। इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। कुछ लोगों ने तो ये भी बताया कि सुरक्षा के इंतजाम में लगे एसओ ने कार से उतरते समय भी विधायक के पैर छुए थे।

also read ; ‘राहुल के गढ़ अमेठी’ में गरजेंगे अमित शाह

अधिकारियों ने गोपनीय रूप से जांच शुरू कर दी है

विधायक के पैर छूने को लेकर एसओ कटघरे में आ गए हैं। चर्चा तो यहां तक हो रही है कि उन्हें थानेदारी भी इसी तरह से मिली है। वहीं, एसओ द्वारा विधायक के पैर छूने की वीडियो वायरल होने के बाद तो विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने गोपनीय रूप से जांच शुरू कर दी है।

also read : ‘पाकिस्तान ने दी भारत’ को… ये चेतावनी

कैसे होगी निष्पक्ष पुलिसिंग?

एक थानेदार जब विधायक से इतनी नजदीकी रखता है और पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा है तो निष्पक्ष पुलिसिंग कैसे संभव होगी? विधायक के इतने दबाव और प्रभाव में रहने के बाद थानेदार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More