बॉलीवुड में एक्टिंग कर चुके हैं अंडरटेकर, अक्षय कुमार के साथ मचाया था धमाल !
रेसलिंग लेजेंड द अंडरटेकर ने WWE यूनिवर्स को अलविदा कह दिया है। अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज के दौरान एक भावनात्मक विदाई ली। अंडरटेकर, जिनका असली नाम मार्क कालावे है, ने 22 नवंबर, 1990 को सर्वाइवर सीरीज से ही WWE डेब्यू किया था।
रविवार को उनके करियर का 20वां साल था और इसी दिन अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर के अनुरूप भावभंगिमाओं और कास्ट्यूम के साथ अंतिम बार रिंग में कदम रखा।
"My time has come to let The @undertaker rest … in … peace." #SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 pic.twitter.com/Mg9xr8GB94
— WWE (@WWE) November 23, 2020
बीते सप्ताह एक इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा था कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है और अपनी उपलब्धियों तथा लोगों से मिले अपार प्यार को देखते हुए उन्हें किसी और चीज की चाह नहीं।
अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके है अंडरटेकर-
https://youtu.be/kJ6wHN5UYYQ
सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ अंडरटेकर नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अंडरटेकर की फाइट दिखाई गई थी। ये फिल्म उस वक्त की जबरदस्त हिट रही थी।
https://youtu.be/6ODsBwoDYMk
अक्षय कुमार और अंडरटेकर की फाइट दिखाई गई थी और इस फाइट के दौरान एक सीन था जिसमें अक्षय को अंडरटेकर को उठा कर फेंकना था।
https://youtu.be/FWzfQYF8XuM
इसी फाइट के दौरान जब अक्षय ने 350 पाउंड वजनी अंडरटेकर को उठाया तो उनकी गर्दन पर जरूरत से ज्यादा वजन पड़ गया और उनकी गर्दन मुड़ गई। इस स्टंट के दौरान अक्षय की गर्दन टूटते-टूटते बची थी।
यह भी पढ़ें: किस स्टार की खुलेगी लॉटरी, अक्षय कुमार जूही या गजेन्द्र
यह भी पढ़ें: अब सलवार सूट पहन कर फाइट करते नजर आएंगी ‘लेडी खली’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]