राजधानी लखनऊ में हुए दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन हो गया। इस समापन के साथ ही लखनऊ के साथ ही हर छोटे बड़े कारोबारियों की आंखो में हजारों सपने दे गया। इस समिट में आने वाले निवेशकों को खुश करने के लिए योगी सरकार ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया। पूरे लखनऊ को चमका दिया। रंग रोगन से लेकर साज सज्जा तक हर आम और खास बात का ध्यान रखा गया।
also read : #UPInvestorsSummit : CM योगी ने कही ये प्रमुख 10 बातें
इसका नतीजा भी ये हुआ कि न सिर्फ निवेशकों ने निवेश के आश्वासन के साथ खुश होकर लखनऊ से विदा हो गए। तो दूसरी तरफ कारोबारियों के अंदर भी आस जगा गए। आज जर्नलिस्ट कैफे ने आदर्श व्यापार संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता से बात की। आइये बताते है कि इन्वेस्टर्स समिट से व्यापारियों को क्या उम्मीद हैः-
संजय बताते है कि अगर साइन किये गए ओएमयू में अगर पचास प्रतिशत भी काम होगा तो यूपी तस्वीर जरुर बदलेगी। उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ी प्रौद्योगिक इकाई लगती है तो उसके साथ कई छोटे छोटे औद्योगिक इकाई भी लगती है। इसके साथ ही व्यापारियों के लिए व्यापार करने के अवसर भी उपलब्ध हो जाते है। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुल जायेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)