आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब
सीबीआई ( CBI) में छिड़े अंदरुनी विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद मामले की लगातार सुनवाई हो रही है। सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के निदेशक आलोक कुमार वर्मा से कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में सीवीसी की जांच रिपोर्ट पर जल्द से जल्द आज ही अपना जवाब दाखिल करें।
न्यायालय ने स्पष्ट किया कि इस मामले के लिये मंगलवार को निर्धारित सुनवाई नहीं टाली जाएगी।प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को वर्मा के वकील गोपाल शंकरनारायणन ने सूचित किया कि सीबीआई निदेशक रजिस्ट्री में अपना जवाब दाखिल नहीं कर सके हैं।
Also Read : अमृतसर : चश्मदीदों ने सुनाई दास्तां…
पीठ ने कहा, ‘‘हम तारीख आगे नहीं बढ़ायेंगे। आप जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करें. हमें भी जवाब पढ़ना होगा।’’ इस पर गोपाल ने कहा कि आज दिन में ही जवाब दाखिल कर दिया जयेगा।
न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा
कोर्ट की फटकार लगने के बाद सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केन्द्रीय सतर्कता आयोग की प्रारंभिक रिपोर्ट पर सोमवार को अपराह्न सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल कर दिया। इस मामले में न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)