नेताओं की बयानबाजी से लग रही विवादों की झड़ी, हो रहे तीखे प्रहार

0

Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों की तरफ से जोर – शोर से प्रचार किया जा रहा है. इसी बीच अब नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. बयानबाजों के साथ- साथ अब विवादों की भी झड़ी लग गई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री का नाम है जिनके एक बयान के बाद से अब विवाद छिड़ गया है. पीएम ने राजस्थान में आयोजित एक रैली में कहा था कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही आपकी संपत्ति ज्यादा बच्चों वालों में बांट दी जाएगी.

देश में दंगा हो जाए तो पीएम जिम्मेदार

बता दें कि बिहार के किशनगंज में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि अगर देश में दंगा हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होगी. ओवैसी ने कहा कि देश में पीएम मोदी की एक गारंटी है कि पीएम मोदी देश के मुसलमानों से नफरत करते हैं. इतना ही नहीं वह यह नफरत तिराजत से करते आ रहे हैं और इनका यह सिलसिला अब यहाँ भी शुरू हो गया है. देश में मुस्लिमों की संख्या 17 करोड़ है.

एक वर्ग के पीएम नहीं है मोदी…

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. इससे पहले भी ओवैसी कई बार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं. कई मौकों पर ओवैसी मुसलमानों के मुद्दे पर मुखर अंदाज में बयान दिए हैं. इस बार यहाँ पर ओवैसी ने पीएम मोदी पर नफरत फ़ैलाने के आरोप लगा दिया है. इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा कि पीएम देश के 140 करोड़ जनता के हैं किसी एक वर्ग के नहीं.

दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 26 को होगा मतदान

पीएम ने उठाया मुद्दा…

बता दें कि प्रधानमंत्री ने यह मुद्दा इसलिए उठाया है क्यूंकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद सभी समुदाय में संसाधनों का सामान वितरण किया जाएगा. अब पीएम मोदी इसी बयान को सभी जनसभा में देश के सामने रख रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने भी इस पर बयान दिया है कि अमेरिका में विरासत कर लगता है. जिसके बाद अब देश में इस बयान पर ज्यादा मामला गर्माने की जरूरत है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More