बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी, एक महीने में 12 पुलों ने ली “जल समाधि”
बिहार में जहां सरकार गिरने और बनने में समय नहीं लगता वहीं, यहां ऐसा मौसम चल रहा है जहां पुल और पुलिया लगातार गिर रहे हैं. गनीमत यह है कि जैसे ही पुल या पुलिया गिरने की कगार में पहुंचता है वैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हो जा रही है जिससे कोई जान-माल का बड़ा हादसा सामने नहीं आ पाया. बिहार में क्या नए, क्या पुराने या क्या निर्माणाधीन, पुल एक-एक करके ढह जाने के साथ जल समाधि ले रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को तो हद ही हो गया जब राज्य के दो जिलों सारण और छपरा में एक दिन में पांच पुल ध्वस्त हो गए.
ध्वस्त पुलों में एक था 40 साल पुराना ….
बता दें कि बिहार के सारण में जहां पुल ध्वस्त हुए हैं उनमें से एक पुल 40 साल पुराना था. बुधवार को सारण जिले में एक ही दिन दो पुल टूटकर धराशाई हो गए. सारण जिले में दोनों पुल टूटने की घटनाएं जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र की है तो आज फिर एक पुल धराशाई हो गया है.
बुधवार को पहली घटना जहां जनता बाजार स्थित ढोढनाथ मंदिर के समीप की है. जहां मंदिर के समीप नदी पर बना एक पुल मंगलवार को टूटकर धराशाई हो गया. वहीं दूसरी घटना भी जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव की है जहां बुधवार को एक पुल टुटकर पानी में समा गया.
सिवान में टूटे तीन पुल…
वहीं, सारण के पड़ोसी जिले सिवान में भी तीन पुल 12 घंटे के अंदर धराशाई होकर जलसमाधि ले ली . कुछ दिन पहले भी यहां एक पुल गंडक नदी में समा गया था. वहीं बुधवार को भी जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पटेड़ा गांव स्थित देवरिया गांव में गंडक नदी पर बना पुल अचानक गिर गया. पुल गिरने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बुधवार को 35 से 40 वर्ष यह पुराना पुल धवस्त हो गया . दूसरा पुल महाराजगंज प्रखंड के तेवथा पंचायत में गिरा है. नौतन व सिकंदरपुर गांव के बीच बना पुल गिर गया. वहीं तीसरा पुल गंडक नदी पर धमई गांव में बना था वह भी टूट गया है.
SC पहुंचा पुल गिरना का मामला…
बता दें कि बिहार में अब पुल गिरने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. एक महीने के भीतर 12 पुल गिरने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर एक जनहित दायर कर दी गई है. जनहित याचिका में कहा गया है कि बिहार में सभी निर्माणाधीन पुलों का ऑडिट होना चाहिए. इसके अलावा कमजोर पुल को धवस्त करने के निर्देश देने की भी मांग की गई है.
Samsung से पहले Motorola ने लॉन्च किया Flip Smartphone…
तेजस्वी ने बोला हमला…
गौरतलब है कि बिहार में लगातार गिर रहे पुल की घटनाओं को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 4 जुलाई यानि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा. कल 𝟑 जुलाई को ही अकेले पांच पुल गिरे. 𝟏𝟖 जून से लेकर अभी तक 𝟏𝟐 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खा़मोश एवं निरुत्तर है. सोच रहे हैं कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें ?’…