आया मौसम दल- बदल का, दूसरे दलों के नेताओं ने थामा BJP का साथ
लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) के मौसम में अब तेजी से दल- बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. देश के कुछ राजनेताओं ने मौसम ( MAUSAM ) को भांपते हुए हवा के रुख के साथ चलने लगे हैं. सत्ता के लिए चाहे उत्तर प्रदेश की राजनीति हो या देश के किसी अन्य प्रदेश की. केंद्र में मोदी ( MODI ) की वापसी को देखते हुए सभी दलों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी को छोड़ कर भाजपा ( BHAJPA )में शामिल हो रहे हैं.
यूपी में सपा को लगा झटका
प्रदेश में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा से बगावत कर भाजपा के उम्मीदवार को वोट देकर पार्टी के कई विधायकों ने अखिलेश को करारा जवाब दिया है. जबकि कुछ और नेताओं ने सरकारी एजेंसियों के डर से भाजपा का दामन थम लिया है. सपा के मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, अभय सिंह समेत कई नेताओं ने भाजपा के समर्थन में मतदान कर लोकसभा में टिकट के लिए दावेदारी की है.
BJD के विधायक ने थामा बीजेपी का दामन-
लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा से BJD के विधायक प्रशांत कुमार जगदेव ने बीजेडी को झटका देते हुए BJP में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेडी ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.यह वही प्रशांत कुमार है जिन्होंने BJP कार्यकर्ताओं के ऊपर कार चढ़ा दी और BJP ने उनकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि पार्टी में शामिल होने के बाद उनपर कार्यवाही बंद हो सकती है.
यशस्वी की निगाह अब सुनील गावस्कर के रिकार्ड पर…
BRS सांसद ने छोड़ा साथ
तेलंगाना से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद व दलित नेता पी रामुलु भाजपा में शामिल हो गए. वह लोकसभा में नागरकुरनूल (आरक्षित) संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण, राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुघ और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी के अरुणा की मौजूदगी में रामुलु ने भाजपा की सदस्यता ली.