SSP के आदेश की कॉपी गायब करने वाले की अब खैर नहीं

0

एसएसपी के लाइन हाजिर करने के आदेश की कॉपी गायब कर टीएसआई को बचाने की कोशिश करने वाले अफसर और पुलिसकर्मियों की तलाश फिर से शुरू हो गई है। आईजी रेंज ने टीएसआई के लाइन के हाजिर होने के और आदेश की कॉपी गायब करने वाले के बारे में रिपोर्ट मांगी है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि टीएसआई को पीएसी वापस भेजने का अधिकार उनके पास नहीं है।

वही ,आईजी सुजीत पांडेय ने एडीजी ट्रैफिक को पत्र लिखकर भेजा है कि टीएसआई हरेंद्र पासवान को तत्काल पीएसी वापस भेजने की सिफारिश की आईजी रेंज की गोपनीय जांच में वसूली के दोषी पाए गए हरेंद्र को एसएसपी दीपक कुमार ने 22 मई को लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद हरेंद्र गुपचुप तरीके से ड्यूटी करता रहा। जब इस बात की जानकारी एसएसपी को हुई तो उन्होने एएसपी रविशंकर निम से जवाब तलब किया ।

Also Read :  ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो

एएसपी ने सफाई देते हुए कहा है कि टीएसआई को लाइन हाजिर करने का आदेश उनके पास नही पहुंचा है। हालांकि,एएसपी की फटकार के बाद उसे रात मे ही रिजर्व पुलिस लाइंस भेज दिया गया। इसकी जानकारी होने पर आईजी रेंज सुजीत ने नाराजगी जताते हुए जांच के निर्देश दिये।

आईजी ने एसएसपी को पत्र भेजकर पूछा है कि लाइन हाजिर किए जाने के 25 दिन बाद भी टीएसआई की रिजर्व पुलिस लाइंस में आमद क्यों नही करवाई गई। आदेश की कॉपी गायब होने के मामले में आईजी ने एसएसपी के स्टाफ से लेकर एएसपी ट्रैफिक और ट्रैफिक लाइन के कर्मचारियों की भूमिका की जांच और कॉपी गायब करने वाले के बारे में पता लगाकर रिपोर्ट मांगी है।

रंगे हाथ पकड़े गए तो होगी जेल…

ट्रैफिक पुलिस की वसूली की तमाम शिकायतें मिलने पर आईजी रेंज सुजीत पाण्डेय ने इस भ्रष्टाचार को रोकने की योजना बनाई है।दस से ज्यादा टीएसआई की लिस्ट तैयार की गई है । जिनका नाम वसूली करने में सबसे ऊपर है। इन्हें रंगे हाथों पकड़कर जेल भेजा जाएगा।जांच के लिए आईजी ने एक विशेष टीम बनाई है । जिन चौराहों पर इन की ड्यूटी है वहां विशेष टीम के सदस्य नजर बनाए हुए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More