सपा-कांग्रेस की तकरार से बढ़ रही INDIA गठबंधन में दरार

समाजवादी पार्टी ने 2008 में पहली बार एक सीट जीती थी

0

यूपी: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के बीच INDIA गठबंधन में दरार बढ़ती दिखायी देने लगी है. खासकर दो बड़े दल कांग्रेस व सपा के बीच पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही बयानबाजी ने आग में घी डालने का काम किया है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े करने के बाद अब राजस्थान में भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार कर कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. राजस्थान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वंदन सिंह ने बताया कि सपा ने यहाँ अभी अलवर जिले की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, धौलपुर, नदबई और नगर सीट पर पांच प्रत्याशी उतारे हैं. उम्मीद है कि पार्टी यहां अच्छा प्रदर्शन करेगी और हमारे उम्मीदवार विधानसभा में पहुंचेंगे.

कांग्रेस पर सपा का कड़ा रवैया…

बता दें कि विधानसभा के बीच सपा का रुख कांग्रेस के प्रति नरम नहीं बल्कि कड़ा हुआ है. अखिलेश ने कई बार कांग्रेस को लेकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस अपने मद में चूर हैं. यदि कांग्रेस का यही रवैया रहा तो लोकसभा में इनको यूपी में अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी.

2008 में जीती थी पहली सीट…

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 2008 में पहली बार एक सीट जीती थी लेकिन उसके बाद सफलता नहीं मिली . 2018 की बात करें तो पार्टी ने यहाँ पांच उम्मीदवार उतारे थे जिसमें किसी को जीत नहीं मिली थी लेकिन उसके वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ था. 2018 के विधानसभा चुनाव में सपा को 7.56 फीसद वोट मिले थे.

अखिलेश को कांग्रेस से थी काफी उम्मीद….

राजनीति के जानकारों का कहना है कि अखिलेश यादव को मध्यप्रदेश में कांग्रेस से काफी उम्मीद थी लेकिन कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को किनारे कर दिया. हाल यह हुआ कि कांग्रेस ने सपा को एक सीट देना भी जरूरी नहीं समझा. इसके बाद से अखिलेश के निशाने पर कांग्रेस के बाद भाजपा दोनों ही आ गए है.

नाराजगी से ख़त्म होगा INDIA गठबंधन?

मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद फिलहाल इस विधानसभा चुनाव में बिखरती दिख रही है. मध्य प्रदेश में ‘INDIA’ गठबंधन के दो बड़े दल कांग्रेस और सपा आपस में उलझते दिख रहे हैं. हाल में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कमलनाथ पर टिप्पणी की. दूसरी तरफ कांग्रेस ने लखीमपुर से सपा के कद्दावर नेता रवि वर्मा को पार्टी में शामिल कराने का ऐलान किया है, जो फिलहाल इनके बीच तकरार बढ़ने के संकेत दे रहा है.

Also Read: इंविजिलेटर को भारी पड़ा नकल पर लगाम, गुस्साई लड़की ने किया ये हाल, देखें वीडियो

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More