Varanasi में लगातार जारी है सड़कों के धंसने का सिलसिला

0

Varanasi: वाराणसी में सड़कों के धंसने का सिलसिला लगातार जारी हैं .एक सप्ताह एक अंदर शहर में 4 जगह सड़कें धंस चुकी हैं. हर दिन शहर में कहीं न कहीं सड़क धंस जा रही हैं जिसकी वजह से आए दिन शहर वासियों को जाम की समस्या से झूझना पड़ रहा हैं. बीतें दिनों सिगरा पर लबे सड़के हो गए 20 फीट लंबे और 10 फीट चौड़े गड्ढे के चलते शहर वासियों को दो दिनों तक जाम की समस्या से झूझना पड़ा था. अभी लोग इसे भूल भी नहीं पाए थे कि सोमवार को फिर से मलदहिया क्षेत्र में एक फीट सड़क धंस गयी जिसकी वजह से घंटों आवागमन ठप रहा. बीते कुछ दिनों में सड़क धंसने की घटनाएं तेज हो गई हैं. हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं ना कहीं सड़क धंस ही जा रही हैं.

किस कारण से धंस रही हैं सड़कें

जानकारों की माने तो पाइप लाइन लीकेज के कारण शहर की सड़कों के धंसने का सिलसिला लगातार जारी हैं. बीते 7-8 दिनों में सड़क धसने की घटनाएं सामने आई. सोमवार को दोपहर के समय अचानक मलदहिया CMO बंगले के पास सड़क धंस गई. यह देख वहां से गुजरने वाले लोग हैरान रह गए.

वाहन चालकों को किया सतर्क

वहां के निवासी लोगों ने सड़क धंसने से बने गड्ढे में डंडा डालकर वाहन चालकों के लिए एक संकेत बना दिया कि यहां रोड खराब हैं , ताकि कोई दुर्घटना न हो. मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज के कारण सड़क धंसी है. वहीं जलकल के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि उन्हें सड़क धंसने की जानकारी मिली है और लीकेज को ठीक कराया जा रहा है.

इससे पहले भी कई बार धंस चुकी हैं सड़कें

इससे पहले भी 15 मार्च को चेतगंज में बड़ी पियरी मार्ग पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से एक बड़ा गड्ढा बन गया था जिसकी मरम्मत का काम अभी भी चल रहा है. सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. 13 मार्च को मंडुवाडीह चौराहे पर मोड़ैला रोड पर भी पाइपलाइन लीकेज के बाद सड़क में दरार आ गई थी. जानकारी मिलने के बाद जलकल के कर्मचारियों ने इसे दुरुस्त किया.

Also Read: BHU में होली का हुड़दंग शुरू, जमकर उड़े रंग गुलाल…

11 मार्च को सिगरा चौराहे पर धंसी थी सड़क

11 मार्च को सिगरा चौराहे पर सड़क धंसने का इस सप्ताह का सबसे चर्चित मामला सामने आया था, जब चौराहे के बीचोबीच रथयात्रा जाने वाली सड़क पर भारी-भरकम गड्ढा बन गया था. यह मामला काफी चर्चा में रहा. तीन दिनों की मशक्कत के बाद जलकल ने पाइप लाइन दुरुस्त कर गड्ढा भरा. इसके बाद सड़क पर आवागमन फिर से शुरू हो सका.

written by – Harsh Srivastava

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More