BHU में होली का हुड़दंग शुरू, जमकर उड़े रंग गुलाल…

0

BHU:  लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक ओर राजनीतिक दल सियासी समीकरण साधने में लगे हैं तो वहीं चुनाव से पहले होली पड़ रही है. इसके साथ ही काशी में होली की हुड़दंग शुरू हो गई है. खासकर बीएचयू में इसका असर अधिक देखा जा रहा है. रंग और उमंग के अनूठे त्योहार होली की मस्ती वाराणसी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेज कैंपसों पर सिर चढ़ कर बोल रही है. होली की छुट्टियों में घर जाने से पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली.

मधुबन में अलग ही नजारा

दोस्ती में मजहब की दीवारें भी टूट गई. फाल्गुन की मस्ती और होली का रंग बीएचयू कैंपस में हर ओर देखने को मिला. खासकर बीएचयू के मधुबन में तो अलग ही नजारा दिखा. इसमें छात्र – छात्राओं की टोलियों ने हंसी ठिठोली की और नाच गाने संग उनके कदम भी धुनों पर खूब थिरकते नजर आए. बिना किसी हिचक के सबने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाय.

Also Read: Holi 2024: जानें कब मनाई जाएगी मथुरा में फूलों की होली ?

घर जाने से पहले दी बधाई

घर जाने से पहले सबने एक दूसरे को होली की बधाई दी. क्लास बंद होने से पहले और हॉस्टल से छुट्टी में घर जाने से पहले सभी दोस्त एक दूसरे के साथ होली खेलने के लिए उत्सुक दिखे. एक दूसरे के गाल लाल करने के लिए पकड़ कर गुलाल मलने का क्रम सुबह से दोपहर तक कैंपस में देखने को मिल रहा. रंगों से सराबोर चेहरे लिए छात्र और छात्राओं की टोली ने खूब मस्ती की और तस्वीरें खिंचवा कर यादों को भी खूब सहेजा.सेल्फी लेने के बाद सोशल मीडिया पर प्रोफाइल भी बदली. कला संकाय से लेकर सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य और विज्ञान संकाय सहित विभिन्‍नविभागों के बाहर युवाओं की टोलियों ने एक दूसरे के साथ खूब रंग खेला.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More