#InvestorsSummit: परिंदा भी ‘पर’ ना मार पाए, ‘बाज’ सी होगी ‘नजर’

0

इन्वेस्टर्स समिट के लिए राजधानी लखनऊ में चाक चौबंध इंतजाम किये गए है। इंतजाम भी ऐसे कि परिंदा भी पर ना मार सके। पूरे समारोह में मेहमानों की सुरक्षा के लिए बाज सी नजर रखेगी यूपी पुलिस। समिट में आने वाले मेहमानों के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है। नोडल अधिकारी एडीजोन राजीव कृष्णा ने मीडिया में दी जानकारी के अनुसार। तीन दिन चले रिहर्सल के बाद समिट के नोडल अधिकारी एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने तैयारियां मुकम्मल होने का दावा किया है।

नरेंद्र मोदी और समापन राज्यपाल राम नाईक करेंगे

समिट के आगंतुकों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी और सीपीएमएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। पुलिस 21 व 22 फरवरी को होने वाले समिट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को फाइनल रिहर्सल करेगी। एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने बताया कि समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन राज्यपाल राम नाईक करेंगे। यहां दूरदराज से आने वाले डेलीगेट्स को ध्यान में रखते हुए अमौसी एयरपोर्ट से लेकर गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

also read : ऐसा था, कोठारी का फर्श से अर्श तक का सफर

इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा के लिए 09 एसपी, 35 एएसपी, 80 डीएसपी, 55 इंस्पेक्टर/एसओ, 625 एसआई, 60 महिला एसआई, 80 एचसीपी/एचसी, 3200 कॉन्स्टेबल, 300 महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है। वहीं यातायात व्यवस्था के लिए 11 टीआई, 262 टीएसआई,104 एचसीटी, 805 ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को भी तैनात किया गया है।

24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि समिट को लेकर सीतापुर रोड से इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया, खुर्रमनगर चौराहा, मुंशी पुलिया, पॉलिटेक्निक चौराहा, न्यू हाईकोर्ट तिराहा से लेकर मटियारी तक 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसके लिए 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि समिट की वजह से कहीं जाम न लगने पाए।

खुले रहेंगे स्कूल, दफ्तर व हॉस्पिटल

एडीजी जोन ने बताया कि गोमतीनगर और विभूतिखंड से लेकर आसपास के इलाकों के अस्पतालों के साथ-साथ सभी स्कूल व दफ्तर खुले रहेंगे। इसके लिए रूट में कुछ डायवर्जन किया गया है। कार्यक्रम वाले दिन सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आईजीपी की ओर जाने वाले रूट पर ट्रैफिक रोका जाएगा, साथ ही इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। समिट का स्कूली बच्चों और पढाई पर कोई असर न पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More