जिसने धारा 370 हटाया वही पीओके वापस लाएगा
आरक्षण मजहब के नाम पर नहीं बल्कि गरीब, दलित, महिलाओं को मिलेगा
वाराणसी: हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने वाराणसी में औवसी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मजबूत सरकार ने धारा 370 को खत्म किया. अब वही सरकार पीओके वापस लाकर भारत मां को ताज पहनाएगी. आज कश्मीर का नौजवान खुश है, क्योंकि अब उसे आतंकवादी नहीं समझा जा रहा है. राहुल अगर कश्मीर जा पा रहे हैं, तो वह आज का बदला हुआ माहौल है. उन्होंने कहाकि मजबूत सरकार बनेगी और पीओके वापस आएगा. आरक्षण मजहब के नाम पर नहीं बल्कि गरीब, दलित, महिलाओं को मिलेगा जो सभी धर्म और पंथ पर लागू होगा.
Also Read : राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल पहुंचे काशी, भाजपा को वोट करने की अपील की
माधवी लता ने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से दोगुना अंतर से जीतेंगे. काशी में ओवैसी की जनसभा को लेकर तंज कसा. कहा कि जो खराब करने की सोच रखते हैं उस सोच का अंत हो जाएगा. मुसलमानों को ये समझना चाहिए कि देश आगे बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी सबके प्रधानमंत्री हैं. ओवैसी खुद को मुसलमानों का नेता कहकर उन्हें आगे नहीं बढ़ने देते. यह बातें विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के तत्वावधान में 370 के खात्मे से पीओके की वापसी का सफर विषयक राष्ट्रीय परिचर्चा में माधवी लता ने कही. इसका आयोजन लमही के सुभाष भवन में किया गया था. सामाजिक कार्यकर्त्ता माधवी लता परिचर्चा की मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने सुभाष मन्दिर में मत्था टेका. हैदराबाद में अवैसी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली माधवी लता का काशी में भव्य स्वागत किया गया.
भूख से बहाल कश्मीर को मिलती थीं गोलियां
परिचर्चा में कश्मीर के पुलवामा जिले के टहब गांव के सरपंच बेलाल अहमद ने कहा कि कल तक कश्मीर पर कोई भी निर्णय केन्द्र सरकार नहीं ले सकती थी. 70 सालों में कश्मीरियों की जिन्दगी बर्बाद हो गयी. न विकास, न प्रकाश था. भूख से बेहाल कश्मीरियों को मिलती थी सिर्फ गोलियां. क्षेत्रीय दलों ने केन्द्र का पैसा खुद खाया. धारा 370 के नाम पर आम कश्मीरियों का केवल शोषण हुआ. न शिक्षा मिली, न रोजगार. केवल आतंकवादी होने का ठप्पा लगा.
पीओके में रहने वाले अब हिन्दुस्तान का झंडा उठा रहे
कश्मीर के सामाजिक कार्यकर्त्ता राजा रईस ने कहा कि 370 के खत्म होने से विकास की बयार बह रही है. केन्द्र का पैसा गांवों तक पहुंच रहा है. हमारे कश्मीर का विकास देखकर पीओके के लोग तड़प रहे हैं. वो हमसे मिलना चाहते हैं. अभी कश्मीर अधूरा है, जल्द ही कश्मीर का हिस्सा भी मिल जाएगा. पीओके में रहने वाले खुद हिन्दुस्तान का झंडा उठा रहे है.