मोदी सरकार ने किए दो दर्जन आईएएस के तबादले

0

मोदी सरकार ने शुक्रवार को करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले (transferred) कर दिये हैं। केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम, स्टील व सूचना मंत्रालयों में नये सचिव आईएएस अफसरों के बंपर तबादले किये हैं। मोदी सरकार ने अमित खरे को नया सूचना एवं प्रसारण सचिव बनाया है जबकि बिनॉय कुमार को इस्पात सचिव और एमएम कुट्टी को पेट्रोलियम सचिव नियुक्त किया है।

एमएम कुट्टी पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव बने हैं

विनय कुमार स्टील मंत्रालय में सचिव बने हैं। इनके अलावा नीलम शाह सामाजिक न्याय में सचिव बनीं, रीना राय स्कूली शिक्षा विभाग में सचिव, पुष्पा सुब्रह्मण्यम खाद्य एवं प्रसंस्करण में सचिव का कार्यभार दिया गया है। दीपक खांडेकर आदिवासी मामलों के सचिव बने और अनूप वाधवान देश के नए कॉमर्स सेक्रेटरी बने जबकि एमएम कुट्टी पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव बने हैं।

Also Reas : यूपी पुलिस से मदद चाहिए तो ये ‘रेटलिस्ट’ साथ लेकर जाना

इनके अलावा इन अधिकारियों को मिला है ये पद- श्रीमती वीना भूमि संसाधन में विशेष सचिव बनीं, आरके राव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक में सचिव बने, यूपी की शालिनी प्रसाद पंचायती राज में विशेष सचिव बनी, पवन अग्रवाल सीईओ FSSAI में सचिव बने, संजय भाटिया मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन बनाए गए, योगेंद्र त्रिपाठी एफसीआई के नए चेयरमैन बने, ए. चक्रवर्ती निवेश विभाग के विशेष सचिव बने, सरस्वती प्रसाद स्टील मंत्रालय में विशेष सचिव बने सुमित जेरथ विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बने, ऊषा शर्मा डीजी एएसआई में विशेष सचिव बनीं, हीरालाल समरिया श्रम मंत्रालय में सचिव बने, रवींद्र पंवार गृह मंत्रालय में विशेष सचिव बने, बैजेंद्र कुमार सीएमडी नेशनल मिनरल बनाए गए, जीसी मुरमू विशेष सचिव रेवेन्यू बने, अरुण गोयल अतिरिक्त सचिव संस्कृति मंत्रालय का काम देखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More