आगरा की जामा मस्जिद के नीचे दबी है श्री कृष्ण की प्रतिमा..

0

Dhirendra Krishna Shastri : मुस्लिम धार्मिक स्थलों में हिन्दू धर्म स्थलों के साक्ष्य मिलने की सूची बहुत लम्बी है, कुछ पर एक्शन हुआ है और कुछ अभी भी सामने नहीं आये है। ऐसे में बीते बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री कृष्ण नगरी वृंदावन पहुंचे थे, इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ा दावा करते हुए, जामा मस्जिद के नीचे भगवान कृष्ण की प्रतिमा होने का दावा किया है।

उन्होने कहा है कि, ‘आगरा की जामा मस्जिद के नीचे श्री कृष्ण की प्रतिमा दबी है, जिसे जल्द निकालकर सामने लाएंगे’ इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज से मुलाकात भी की है और प्रियाकांत जू मंदिर में दर्शन किए । इसके साथ ही 1.25 करोड़ पार्थिव शिव लिंग निर्माण कार्यक्रम में भाग लिया और भोले नाथ की पूजा कर आरती उतारी ।

also read : horoscope 17 august 2023: आज सूर्य सिंह राशि में करेगा प्रवेश, जानिए कौन – कौन सी राशियां होंगी प्रभावित

बांके बिहारी का कॉरिडोर का होना चाहिए निर्माण

 

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘वृंदावन के बांके बिहारी, सब पर दया दृष्टि बनाए रखें. उन्होंने वृंदावन में होने वाले हादसे को लेकर कहा कि यहां पर भी व्यवस्था बदलनी चाहिए और काशी विश्वनाथ की तरह से विकाश कार्य हो यानी बांके बिहारी का कॉरिडोर बनना चाहिए, तभी हादसे रुक सकते हैं. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने राजनीति पर बात करने से मना कर दिया। धीरेंद्र शास्त्री यही नहीं रूके उन्होने ने कृष्ण जन्मभूमि और मस्जिद विवाद पर भी बोलते हुए कहा है कि, हम पूरी तरह से कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में हैं। इसी दौरान उन्होने आगरा की जामा मस्जिद में श्री कृष्ण की प्रतिमा दबी है, जो कि जल्द निकलकर सामने आएगी।’

अब जाग रहा है सनातनी

बांके बिहारी के कॉरिडोर निर्माण की बात करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि, इस कॉरिडोर को जल्द बनना चाहिए. ये शिवलिंग पूजा भी उसी के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये यज्ञ भी इसलिए किया जा रहा है कि भगवान राम की तरह कृष्ण कन्हैया जल्द बाहर निकलकर आएं, जिससे सबकी आंखें खुल जाएं. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अब सनातन धर्म के लोग जागरूक हो रहे हैं, जल्द ही सब कुछ ठीक होगा और कृष्ण जन्मभूमि का इंतजार खत्म होगा’

also read : नफरत की आग में जले पाकिस्तान के चर्च, ‘धार्मिक हिंसा अभिव्यक्ति नहीं’

कथावाचक देवकी नंदन भी कर चुके है जामा मस्जिद में कृष्ण प्रतिमा का दावा

यह कोई पहला मौका नहीं है जब जामा मस्जिद में कृष्ण प्रतिमा होना का दावा किया जा रहा है । इससे पहले भी कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर इस बात का दावा किया था। आपको बता दें कि, तकरीबन चार माह पहले आगरा के महाराज कुबेरपुर में श्रीमद्भागवत कथा करने पहुंचे देवकी नंदन ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का दावा किया था, उन्होने कहा था कि, ‘ श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मंदिर को तोड़कर वहां की मूर्तियों को आगरा की जामा मस्जिद लाया गया था। उसके बाद उसे सीढ़ियों के नीचे दबा दिया गया। इसलिए वह न्यायालय और आगरा के जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं कि आगरा की शाही जामा मस्जिद को खुदवाकर वहां से मूर्तियां निकाली जाएं।’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More