बारात निकलने से दो घंटे पहले दूल्हे की मौत, मातम के मंजर में बदल गया खुशी का माहौल
कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिन्हें लोगों को स्तब्ध कर देती है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां परिवारों में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. रविवार को बारात निकलने से पहले सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई।
दरअसल, बारात की तैयारियों के बीच दूल्हा कुछ सामान लेने बाजार चला गया. इसी बीच, रोड क्रास करते हुए. बस ने दूल्हा कमलेश निषाद को कुचल दिया. बस उसे 10 मीटर पर घसीटती ले गई. लोग उसे लेकर आनन-फानन में पास के एक अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना नैनी कोतवाली इलाके के मामा भांजा तालाब पावर हाउस गेट के सामने की है।
प्राइवेट बस ने युवक को कुचला…
पुलिस ने बताया कि प्राइवेट बस ने युवक को कुचला है. बस घूरपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी. बस में 20-25 सवारी थी. बस हादसे की जगह से 4 किलोमीटर दूर डांडी के पास खड़ी मिली है. ड्राइवर फरार हो गया था. पुलिस के आने से पहले सारी सवारी भी जा चुकी थी. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. अभी वह थाने में खड़ी है।
बारात से घर में छाया मातम…
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में यमुनानगर के घूरपुर थाना के बोंगा बसवार के रहने वाले जोखू लाल निषाद मजदूरी करते हैं. उनकी पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। दो बेटों बबलू और रामभवन की शादी पहले हो चुकी है। सबसे छोटा 23 वर्षीय बेटा कमलेश निषाद तमिलनाडु की एक कंपनी में नौकरी करता था। एक महीने पहले वह घर आया था। घर आने के बाद पिता ने उसकी शादी पिपराहटा, डीहा, करछना में तय कर दी थी।
एक महीने पहले ही घर आया था…
यमुनानगर के घूरपुर थाना के बोंगा बसवार के रहने वाले जोखू लाल निषाद मजदूरी करते हैं. उनकी पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी है. दो बेटों बबलू और रामभवन की शादी पहले हो चुकी है. सबसे छोटा बेटा कमलेश निषाद (23) तमिलनाडु की एक कंपनी में नौकरी करता था. एक महीने पहले वह घर आया था. घर आने के बाद पिता ने उसकी शादी पिपराहटा, डीहा, करछना में तय कर दी थी।
11 जून को जानी थी बारात …
09 जून को कमलेश का तिलक था. रविवार 11 जून को बारात जानी थी. पूरा परिवार बारात की तैयारी में जुटा था. दोपहर हो चुकी थी. बैंड बाजे वाले आ चुके थे. घर पर मेहमानों का मजमा लगा था. बाराती भी आ रहे थे. इसी बीच, दूल्हा कमलेश बाइक से मामा भांजा तिराहे पर कुछ सामान खरीदने के लिए चला गया।
रोड क्रास करते समय हुआ हादसा…
कमलेश मामा भांजा तिराहे पर रीवा हाईवे के एक किनारे बाइक खड़ी करके रोड क्रॉस कर रहा था. तभी प्रयागराज की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बस ने दूल्हा कमलेश निषाद को कुचल दिया. बस उसे 10 मीटर पर घसीटती ले गई. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल कमलेश को लोगों ने एक पिकअप में लादा. और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि 2 घंटे में ही बारात निकलने वाली थी. लेकिन उससे पहले कमलेश के मौत की खबर आई. बेटे के मौत की खबर सुनते ही पिता जोखू लाल बेहोश हो गए।
दो बेटियों की आनी थी बारात…
कमलेश निषाद की जिस घर में शादी तय हुई थी. वहां दो बेटियों की बारात आनी थी. कमलेश की जिस लड़की से शादी होनी थी, वह बड़ी बेटी थी. दूसरे नंबर की बेटी की शादी इसौटा कोहड़ार, मेजा में तय थी. लड़की पक्ष की ओर से बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच, जब कमलेश के मौत की खबर पहुंची, तो सारी खुशियां मातम में बदल गईं. इस अनहोनी के बाद छोटी बेटी की शादी परिवार वालो ने गमगीन माहौल में की है।
ALSO READ- धर्मांतरण केस का मास्टरमाइंड शहनवाज गिरफ्तार, ब्रेनवॉश कर किशोरों को बनाता था शिकार…